शातिर जालसाज ठग खजराना पुलिस की गिरफ्त मे

अंर्तराज्जीय ठग गिरोह को खजराना पुलिस ने किया 24 घण्टे मे गिरफ्तार जादू टोने एवं केमिकल से कागज का नोट बनाकर देते थे धोखा आरोपी पूर्व मे भी हो चूके है बंद फरियादी से आरोपीयो ने नोट डबल करने के नाम से झूठ बोलकर झांसे मे लेते हुए 30000 रुपये लेकर की थी ठगी दो आरोपी बिहार के रहने वाले है आरोपीयो के विरुद्ध थाना खजराना मे किया धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध

शातिर जालसाज ठग खजराना पुलिस की गिरफ्त मे

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर शहर मे लोगो से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुए आर्थिक ठगी करने वाले आरोपीयो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय (कानून व्यवस्था) श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस उपायुक्त    (जोन 2) श्री संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन 2) इंदौर श्री राजेश व्यास एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना श्री जयंत सिंह राठौर को आरोपीयो कि गिरफ्तारी  हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ।

दिनांक 09/09/22 को थाना खजराना पर एक व्यक्ति ने आवेदन पत्र देकर बताया कि उसके साथ तीन व्यक्तियो ने जादू टोने एवं केमिकल की मदद से असली नोट के डबल नोट बनाने का बताकर उससे नगदी 30000 रुपये ठग लिये है । जिस पर थाना खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा व्दारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयो की तलाश हेतु एक टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया ।
 पुलिस टीम को मुखबिर व्दारा बताया गया कि तीन व्यक्ति स्टार चौराहा के पास खाली मैदान मे खडे है जो कही भागने के प्रयास मे है जिनकी भाषा से दो लोग बिहारी भाषा बोल रहे है तथा एक व्यक्ति लोकल इंदौर कि भाषा बोल रहा है जो हो ना हो ठग है जिन्होने खजराना थाना क्षेत्र मे एक व्यक्ति को ठगा था । पुलिस टीम ने तुरंत स्टार चौराहा के पास से उक्त तीनो व्यक्तियो को अपने कब्जे मे लेकर नाम पता पुछा तो आरोपीयो ने अपना नाम जोगेन्द्र निगवाल उर्फ जीतू पिता पूरण सिंह निगवाल निवासी स्लोक पैलेस आलोक नगर इंदौर, शेख एहतेशाम पिता शेख जमीरुद्दीन निवासी थाना मनिहारी जिला कटियार बिहार एवं शेख मुन्ना पिता शेख कालू निवासी सदर का होना बताया । जिनसे कढ़ाई से पुछताछ की तो उन्होंने 30000 रुपये की ठगी करने का गुनाह कबूल किया गया । आरोपीयो को थाने लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपीयो से असली नोट से कागज का दूसरा नोट तैयार करने मे उपयोग मे आने वाली सामाग्री खाली पेपर ,स्केल, रंगीन चमकिली टेप,व्हाईटनर,केमिकल,लाईटर  जप्त कि गई ।

वारदात का तरीका 

आरोपीगण असली 500 का नोट लेकर नोट को एक कागज के उपर रख कर स्केल की मदद से पेपर कटर से पहले ब्लैंक पेपर को नोट के आकार का काट लेते है फिर चमकिली रंगीन टेप को तख्ते पर चिपकाकर फिर रंगीन टेप से असली नोट मे लगने वाला रंगीन तार के जैसे दिखने वाली तार को निकाल कर कटे कागज पर बींच मे चिपका देते है । फिर नोट के आकार के कटे कागज पर केमिकल डालकर दोनो तरफ से काला बनाकर एक दुसरे सफेद कागज के अंदर रखकर पुढिया बना देते है और फिर आरोपी शिकार को उस नोट के आकार के कागज को गर्म करने के लिये सामने रखा लाईटर उठाने का कहता है और जब शिकार लाईटर उठाता है तभी मौका पाकर आरोपी अपनी जेब मे रखी दुसरी पुढीया निकालकर पहली पुढीया को जेब मे रख लेता है फिर दुसरी पुढीया को उस लाईटर कि मदद से गरम करते है । दूसरी पुढीया मे पहले से ही असली नोट को केमिकल लगाकर काला करके एक सफेद कागज मे पुढीया बनाकर रखते है फिर केमिकल कि मदद से उस पुढीया के अंदर रखे नोट को धो देते है जिससे असल नोट साफ हो जाता है और शिकार को लगता है कि कागज का टुकडा असल नोट बन गया । फिर आरोपी शिकार से मोटी रकम लाने का कहते है और शिकार के साथ ठगी कर के रफूचक्कर हो जाते है ।

खजराना पुलिस की आम जनता से अपील - आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार से यदी कोई आपको पैसे डबल करने आदी तरिको से जल्द पैसे कमाने का प्रलोभन देता है तो ऐसे ठगोरे से सावधान रहे तथा इस तरह के काम करने वाले व्यक्तियो कि जानकारी इंदौर पुलिस को तुरंत दे जिससे की आमजन कि मेहनत कि गाडी कमाई इस तरह के ठगोरे ठग नही पाये । 
 उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उनि. राम कुमार रघुवंशी, सउनि सुनील रैकवार, प्रआर. जिशान एहमद, विनोद यादव,रामकुमारी, मेहमुद खाँन, की सराहनीय भूमिका रही ।