एमजी रोड चौडीकरण में बाधक निर्माण दो दिन में हटाने की चेतावनी
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड चौडीकरण के कार्य में शेष रहे बाधक को हटाने के पूर्व उक्त मार्ग क्षेत्र में नागरिको व दुकानदारो को अपने भवन, दुकान का शेष बाधक निर्माण हटाने के लिये निगम ने आज अनाउंसमेंट करवाया।

बड़े गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक एवं सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड तक हटाना है बाधक निर्माण
नगर निगम इंदौर की टीम ने आज करवाया एनाउंसमेंट, दो दिन बाद चलेगा निगम का बुलडोजर
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
आज यानी मंगलवार को अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी व टीम ने बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक एमजी रोड के दोनो ओर रोड चौडीकरण में बाधक को हटाने के लिये क्षेत्रीय नागरिकों व दुकानदारों को समझाईश देकर स्वंय बाधक हटाने संबंधित मुनादी करवाई। चेतावनी दी कि अब भी बाधक नहीं हटाए गए तो अगले दो दिन में निगम नियमानुसार कार्यवाही करेगा।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बडा गणपति चौराहे से कृष्णपुरा छत्री तक रोड चौडीकरण का कार्य प्रस्तावित है, उक्त मार्ग पर सडक चौडीकरण में बाधक मकान, दुकान व अन्य बाधकों को क्षेत्रीय नागरिकों ने खुद हटाकर सहयोग दिया गया है। नागरिकों ने अपने दुकान, मकान व अन्य निर्माण को स्वयं हटाया भी है।
मच्छी बाजार को सात दिन का समय
इसके अलावा निगम की टीम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मच्छी बाजार रोड निर्माण चौडीकरण में बाधक को हटाने के लिये नागरिकों को आगामी 7 दिवस के अंदर अपने बाधक मकान, दुकान व अन्य निर्माण हटाने संबधित अनाउंसमेंट भी करवाया।