कोरोना टीके के दूसरे डोज के लिए महा-अभियान कल से
इंदौर जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये लगाये जा रहे कोरोना टीके का दूसरा डोज लगाने के लिये कल यानी 10 नवम्बर से महा-अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी लोगों को टीके का दूसरा डोज लगाने के लिये 30 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
चार चरणों में चलेगा यह अभियान, इंदौर में 30 नवंबर का टारगेट फिक्स
पूरे जिले में चलेगा रोको-टोको मुहिम, हर संस्थान को देना होगा प्रमाण-पत्र
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
जिले में टीके का दूसरा डोज लगाने के लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिये यह अभियान चार चरणों में पूरा होगा। पहला चरण 10 नवम्बर, दूसरा चरण, 17 नवम्बर, तीसरा चरण 24 नवम्बर तथा चौथा चरण 1 दिसम्बर को होगा। इंदौर शहर में वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार कार्ययोजना बनाई जा रही है। समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान को जन-आंदोलन बनाया जायेगा।
शहर के प्रमुख व्यवसायिक संस्थानों, औद्योगिक संस्थानों, मदिरा की दुकानों, मंडियों, बैंकों, पेट्रोल पम्प आदि में रोका-टोको अभियान भी चलेगा। इसके तहत नागरिकों को प्रेरित किया जायेगा कि वे टीका का दूसरा डोज अवश्य लगवाये। इसके लेकर मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक ली, जिसमें नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेड़ेकर, राजेश राठौर सहित स्वास्थ्य, आबकारी, मंडी, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी, नर्सिंग कॉलेज के संचालक मौजूद थे।
सरकारी दफ्तरों में सभी का टीकाकरण अनिवार्य
कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि आगामी 30 नवम्बर तक सभी नागरिकों को टीके का दूसरा डोज लग जाये। सभी शासकीय विभागों के कार्यालय प्रमुख यह प्रमाण-पत्र देंगे की उनके सभी कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को टीके का दूसरा डोज लग गया है। आबकारी विभाग के अमले को निर्देश दिये कि वे लायसेंसधारी सभी मदिरा दूकानों और बार में आने वाले सभी ग्राहकों से रोका-टोकी की जाये, और उन्हें प्रोत्साहित किया जाये कि वे दूसरा डोज अवश्य लगवाये। इसी तरह की रोका-टोकी शहर की सभी प्रमुख व्यवसायिक संस्थानों, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों और राशन की दुकानों आदि में भी की जाये।
हर संस्थान को देना होगा प्रमाण
कलेक्टर ने कहा कि सभी बैंकों, औद्योगिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों, मंडियों तथा व्यवसायिक संस्थानों के प्रमुखों और संस्थानों को यह प्रमाण-पत्र देना होगा कि उनके सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों को टीके के दूसरा डोज लग गया है। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां आने वाले लोगों का टीकाकरण हो गया है, अगर टीकाकरण नहीं हुआ है, तो उन्हें दूसरा डोज लगाने के लिये प्रेरित किया जायेगा।
सबका लेंगे सहयोग
सभी धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, समाजिक संगठनों, रहवासी संगठनों, दूध विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों आदि के सहयोग से अभियान को जन-आंदोलन बनाया जायेगा। इनका सहयोग लेकर जागरूकता भी लाई जायेगी। लक्ष्य पूर्ति के लिये शहर में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार कार्ययोजना बनाई गई है। सभी एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्ययोजना के मुताबिक कार्य कर लक्ष्य को पूरा करें। मैदानी स्तर पर नगर निगम के कर्मचारियों, आँगनवाड़ी तथा आशा कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सहयोग लें।