धार में घटिया सामग्री प्रदाय पर 3 फर्मो पर एफआईआर

जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 फर्मो के विरूद्ध टेंडर शर्तो के उल्लंघन पर एफआईआर की कार्यवाही की है। मामला मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कन्यादान में घटिया सामग्री देने से जुड़ा हुआ है।

धार में घटिया सामग्री प्रदाय पर 3 फर्मो पर एफआईआर

धार में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर धार कलेक्टर की सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में डही जनपद सीओ की शिकायत पर कार्यवाही

द एक्सपोज़ लाइव टीवी न्यूज़ नेटववर्क, धार।

इसी मामले को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने फर्मो को ब्लैक लिस्टेड भी किया है। घटिया सामग्री मिलने पर बुधवार को डही में सरकारी सामूहिक विवाह कार्यक्रम को निरस्त करना पड़ा था। इसमें 314 जोड़ो का विवाह होना था। आयोजन निरस्त होने के बाद से जिला प्रशासन व बीजेपी सरकार की खूब किरकिरी हो रही थी।  वही लोगो मे भी नाराजगी थी
धोखाधड़ी की कार्यवाही...जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में धरमपुरी-मनावर में भी घटिया कन्यादान सामग्री को लेकर बीजेपी सांसद सहित अन्य लोग विरोध दर्ज करवा चुके थे। इसके बाद भो टेंडर फर्मो ने गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रदाय नही की थी। 

इन फर्मो के खिलाफ की गयी कार्यवाही 

डही में सबसे बड़े सामूहिक विवाह के निरस्त होने के बाद क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक आक्रमक थे। वही धार में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी शुक्रवार को प्रवास के दौरान कड़ी कार्यवाही की बात कही थी। इसके बाद देर शाम डही जनपद सीओ कंचन डोंगरे की शिकायत पर  उमरबन की फर्म अम्बिका ट्रेडर्स के नवीन पाटीदार व रतलाम की फर्म अनुमालाव के आशीष चोपड़ा सहित आट एन्ड सप्लायर्स की वर्षा गोयल के खिलाफ कुक्षी थाने में 420 व 34 में प्रकरण दर्ज किया है

सीएम शिवराज ने अपनी सभा में ये कहा था

मेरे मन में यह था कि बेटी को घर से विदा करना चाहिए तो सामान देकर करना चाहिए। तो कुछ सामग्री का प्रावधान किया। लेकिन उन सामग्री में कई तरह की प्रॉब्लम आ रही है। कई बार अखबार में पढ़ने मिला कि कई चीजें घटिया आ गई। लेकिन कई बार घटिया ना भी हो तो भी सवाल उठ जाते हैं इसलिए आज मैं बुरहानपुर से तय कर रहा हूं अब सामग्री नहीं देंगे अब सीधे बेटी के हाथ में चेक देंगे ताकि वह जो चाहे वह सामान खरीद ले, कहां-कहां देखें अपन कि घटिया साड़ी खरीद ली। अब यह इंसान नाम का आदमी भी बड़ा कमाल का है मैं सब की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन कुछ तो जहां मौका मिल जाए वहीं खा जाएं। इसलिए अब तय किया है कि सीधे चेक दे दें, जो खरीदना है खरीद लें। आज से योजना में यह बदलाव कर दिया जाएगा।