देवास नाका क्षेत्र में लगातार हो रही डीजल चोरी की घटनाएं

लगातार सामने आ रही घटनाए, पुलिस की नही होती रात में गश्त, पिछले दिनों भी एक व्यापारी से लूट की घटना आई थी सामने।

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर

देवास नाका थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं, पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही, न रात को पुलिस की टीम गस्त करती है और न ही चोरी की घटनाएं कम होती है, पुलिस आराम करने में मस्त है और व्यापारी चोरी की घटनाओं से त्रस्त है, ऐसी ही एक घटना बीती रात देवास नाका ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में हुई, जहाँ एक ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी पार्क करके रात में आराम कर रहा था रात 3 बजे के आसपास चोर अपनी आइसर गाड़ी क्रमांक Mp13 Gb2542 से वह आये और उसके ट्रक के पास अपनी गाड़ी लगाकर डीजल टैंक का ताला तोड़कर उसमें से डीजल चोरी करने लगे, जब ट्रक ड्राइवर की नींद खुली ओर उन्होंने चोरों को देखकर उन्हें पकड़ना चाहा तब वे सभी वहाँ से अपना वाहन लेकर भागने लगे। ट्रक ड्राइवर उन्हें पकड़ने दौड़े तब उनकी आइसर गाड़ी बायपास पर डिवाइडर पर चढ़ गई जिसे चोर वही छोड़ कर भाग गए, पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ट्रांसपोर्ट व्यापारियों का कहना है पुलिस क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को रोकने में असमर्थ है यदि पुलिस जिम्मेदारी के साथ लगातार क्षेत्र में गश्त करे तो इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है ज्ञात रहे पिछले दिनों देवास नाका क्षेत्र की नई लोहा मंडी में भी व्यापारी के साथ लूट का मामला सामने आया था अभी तक पुलिस के हाथ अपराधी नही लगे है