थाना प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गई
उज्जैन लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कानड़ की थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को 29 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया !
महिला थाना प्रभारी पर सट्टा खिलाने का दबाव बनाकर हर महीने 20 हजार की मांग करने का आरोप लगाते हुए आवेदक रितेश राठौर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि थाना प्रभारी मुन्नी परिहार उस पर दबाव बनाकर सट्टा चलाने को कह रही है और हर महीने 20 हजार की रिश्वत मांग रही है !
इसी रिश्वत के पैसे लेकर जब आवेदक थाना प्रभारी के पास पहुंचा और 20 हजार इस महीने के और 9 हजार पिछले लेकर जैसे ही थाना प्रभारी के हाथ में रखे लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया !
फरियादी रितेश ने बताया लॉकडाउन में गले के व्यापार में नुकसान होने से उसने वर्ष 2021 में सट्टा चलाया था जिसका टीआई मुन्नी परिहार हर महीने 20 हजार लेती थी आवाज सट्टा नहीं खिलाना चाहता लेकिन टीआई दबाव बनवाकर सट्टा चलवा रही है और हर महीने पैसे मांगती है!
लोकायुक्त की है कार्रवाई डीएसपी राजकुमार शराब नेतृत्व में की गई , आपको बता दें कि आज ही प्रदेश के पुलिस विभाग प्रमुख सुधीर सक्सेना इंदौर जिले के सभी थानों का निरीक्षण करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर इंदौर में रहेंगे और इस कार्रवाई को लेकर वह जिले के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दे सकते हैं !