मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव का बजा बिगुल , 6 और 13 जुलाई को दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव

आज मध्य प्रदेश चुनाव में बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव की घोषणा कर दी, दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त बसंत प्रताप सिंह भोपाल में पत्रकार वार्ता में करी घोषणा, घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू

मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव का बजा बिगुल , 6 और 13 जुलाई को  दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव

द एक्सपोज लाइव  न्यूज़ नेटवर्क इंदौर

मुख्य चुनाव आयुक्त चुनाव की घोषणा करते वक्त बताया कि प्रदेश में आचार संहिता ज्यादा समय तक ना लगे इसका विशेष ध्यान इस बार दिया गया है और डेढ़ महीने के अंदर ही पंचायत और निकाय चुनाव के निर्णय भी घोषित किए जा सकेंगे !  जहां पंचायत चुनाव 25 जून से शुरू हो रहे हैं वहीं निकाय चुनाव 6 जुलाई से शुरू होंगे और प्रथम चरण के चुनाव का परिणाम 17 जुलाई और द्वितीय चरण के चुनाव का परिणाम 18 जुलाई को घोषित होगा !

जिन निगमों के आसपास २५ जुलाई को पंचायत चुनाव सम्पूर्ण हो चुके होंगे वहां प्रथम चरण में निकाय चुनाव होंगे बाकि जगह दूसरे चरण में !

निगमों में महापौर का चुनाव  जनता द्वारा किया जाएगा वही परिषदों में पार्षदों द्वारा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा !

उन्होंने बताया की कुल 11 निगम 36 परिषद और 86 नगर परिषद के चुनाव प्रथम चरण में होंगे जिसमें कुल 13148 मतदान केंद्र होंगे वहीं द्वितीय चरण में 5  निगम , 40 पालिका निगम और 169 नगर परिषद के चुनाव होंगे जिसमें कुल 6829 मतदान केंद्र होंगे !

मतदाताओं की संख्या के बारे में उन्होंने बताया की कुल 1. 53 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें से करीब 7.45 लाख महिला  मतदाता रहेंगी ! कुल 87937  मतदान कर्मी चुनाव में मौजूद रहेंगे !

इंदौर में महापौर के चुनाव में  खर्च की जाने वाली अधिकतम  राशि 15 लाख वही पार्षदों  द्वारा खर्च की जाने वाली अधिकतम राशि 8.75 लाख रहेगी !