राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता इंदौर में 5 नवंबर से
सफल संचालन के लिए आयोजन समिति गठित, पाटीदार अध्यक्ष व प्रजापत सचिव नियुक्त
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ इंदौर
प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में इंदौर कारपोरेशन एरिया वेटलिफ्टिंग एसो. एवं श्री राम स्पोर्ट्स ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 5-6 नवम्बर 2022 को यूथ, जूनियर, सीनियर पुरुष व महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें मुख्य संरक्षक श्री महेंद्र हार्डिया , श्री रमेश मेंदोला, श्री गौरव रणदिवे, संरक्षक श्री राजेश उदावत, श्री दिनेश सोनगरा, श्री प्रणव मंडल, श्री पुष्पेंद्र पाटीदार, श्री नानूराम कुमावत, श्री कालू गागोरे, वरिष्ठ सलाहकार श्री वासुदेव पाटीदार, श्री राजाराम जी (उस्ताद जी), श्री वीरेंद्र व्यास, श्री मुकेश केरो, श्री संजय कटारिया, अध्यक्ष श्री विपिन पाटीदार, उपाध्यक्ष श्री मनीष पहलवान (पाटीदार) श्री कोमल चन्द्र पाटीदार, श्री मुकेश भिलवारे, श्री जितेंद्र चौधरी, श्री गुड्डू कुमांयू, सचिव श्री शैलेन्द्र प्रजापत, संयुक्त सचिव श्री रईस पटेल, श्री हेमंत व्यास, श्री राजेश परमार, श्री दिलीप मुकाती, श्री योगेंद्र हार्डिया, कोषाध्यक्ष श्री इस्लाम पटेल (उस्ताद) है। अतिथि सत्कार समिति में श्री धर्मेंद्र पालीवाल, श्री सुमित पालीवाल, श्री विजय नाथ, श्री कोमल जरिया, श्री मनोज जांगिड़, श्री युनुस पटेल, श्री भीम शर्मा, श्री अर्पित पालीवाल, श्रीं मनीष लश्करी, श्री चिराग जोशी, विधिक सलाहकार श्री मनोहर सिंह चौहान, श्री संजय कराड़े, श्री चन्द्र शेखर चौधरी, श्री महिपाल सिंह चौहान, श्री मनीष पालीवाल, तकनीकी समिति श्री सुधीर जैकब, श्री सी.बी. होलकर, श्री विमल प्रजापत, श्री संजीव राजदान शामिल है। सदस्य के रूप में श्री चंदू रावल, श्री इरफान पटेल, मनोज शर्मा, राज यादव, नौशाद पटेल, दिलीप भूरिया, सिंकू ठाकुर, श्री मुकेश खेड़े, श्री जयदीप पाटीदार, श्री ललित बामनिया, श्री शुभम रणधीर, श्री सुमित विश्वास, श्री सुब्रतो सरकार, श्री राकेश साहा , श्री बल्लू वर्मा , श्री सौरभ जायसवाल, अंकित तिलक, विशाल मालवीय, विनोद मिस्त्री, गौतम राठौर ,संजु राठौर शामिल है।
सचिव शैलेन्द्र प्रजापति ने बताया की 5 व 6 नवंबर को इंदौर में होने जा रही है वेट लिफ्टटिंग की भव्य प्रतियोगिता, जिसमे मध्यप्रदेश के 16 जिलों के 250 खिलाडी भाग लेंगे, जिसमे 70 महिला प्रतियोगी और 180 के आसपास पुरुष प्रतियोगी भाग लेंगे ,यह प्रतियोगिता शनिवार 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे श्री राम जिम कैंपस रोबोट चौराहा पर प्रारम्भ होगी तथा इसका समापन 6 नवंबर को होगा आयोजन समिति का कहना है की इतने खिलाड़ियों के भाग लेने से यह प्रतियोगिता अब तक की सबसे बड़ी वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता होगी