विश्व हिंदू परिषद घर-घर पहुँचकर हित चिंतक बनाएगा

हिंदू रक्षा हिंदू जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए राष्ट्र रक्षा का संकल्प धारण कर ऐसे विचारों को लेकर विश्व हिंदू परिषद घर-घर पहुंचकर संपूर्ण परिवार को हित चिंतक बनाएगा

विश्व हिंदू परिषद घर-घर पहुँचकर हित चिंतक बनाएगा

विश्व हिंदू परिषद के विभाग संघटन मंत्री अभिषेक उदेनिया,राजेश बिंजवे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद प्रत्येक 3 वर्ष में एक बार पूरे देश में केंद्र की योजना से घर-घर पहुंचकर अपने नए ( सदस्य ) हितचिंतक बनाता है
इस बार नवंबर माह को हितचिंतक माह चुना गया है  हितचिंतक अभियान के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज को संगठित व जागृत करना समाज में भेदभाव छुआछूत को समाप्त कर एकात्मता लाने लव जिहाद के खिलाफ बहनो को जागृत करने का संदेश देना ,अपने सेवा कार्यो ,संस्कारशाला, दुर्गा वाहिनी के शक्ति केंद्र द्वारा बहनों को आत्मरक्षा के गुण सिखाना सत्संग द्वारा राम भक्ति के साथ  राष्ट्र भक्ति जैसे कार्यों को लेकर कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर घर पहुँचेगा।
हित चिंतक अभियान में विश्व हिंदू परिषद के केंद्र से लेकर मोहल्ला स्तर तक के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर  एक पत्र के माध्यम से संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देंगे एवम  संपूर्ण परिवार को विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक बनाने वाले हैं।