इंदौर पहुँची रामराज्य रथयात्रा

रामराज्य रथयात्रा का इंदौर में हुआ अनेको मंचो से भव्य स्वागत

इंदौर पहुँची रामराज्य रथयात्रा

दक्षिण भारत के संत स्वामी शक्ति शांतानंद महर्षी जी द्वारा हिंदू समाज को जोड़ने एवम राम मंदिर निर्माण को लेकर 30 वर्षों से रामरथ यात्रा निकाली जा रही है  इस बार यहा यात्रा राम रथ दिग्विजय यात्रा है।
यात्रा के पशचात नाटय मंचन के साथ धर्मसभा को स्वमी शक्तिशांतानंद महर्षि, स्वामी प्रभुदानंद सरस्वती, सुरजीत सिंह टुटेजा  ने सभा को सम्बोधित किया।
यात्रा अयोध्या से प्रारंभ होकर देश के विभिन्न राज्यों में 60 दिन में 15000 किलोमीटर चलकर गीता जयंती के अवसर पर पुनः अयोध्या पहुंचेगी  
रथ यात्रा ने उज्जैन होते हुए  इंदौर में प्रवेश किया।

  
इंदौर में यात्रा लवकुश चौराहा से प्रारंभ होकर मरीमाता चोराहा ,जिंसी, बडा गणपति, छत्रीबाग ,राजमोहल्ला, कलेक्टर आफिस, माणिकबाग ब्रिज होते हुए अमरदास हॉल में पहुँची जहां धर्म सभा में साधु संत एवं बड़ी संख्या में हिंदू समाज उपस्थित रहा।
सामाजिक राजनीतिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों के लोगों ने स्वगतमंच से रामराज्य रथ यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा में मंदिर निर्माण का मॉडल वाला एक बड़ा वाहन रथ  के रूप में आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें प्रभु श्री राम विराजमान थे 
इंदौर में यात्रा की व्यवस्था को
विश्व हिंदू परिषद, धर्मजागरण मंच, हिन्दू जागरणमंच ,समाजिक सदभावना एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने मिलकर सम्भाला।