कैलाश पूरी कॉलोनी में निकाली गयी भव्य श्री राम पालकी यात्रा
यात्रा में हिन्दुओं के साथ मुस्लिम समाज की कई गणमान्य हस्तियां भी पुरे समय मौजूद रही ,रथ यात्रा बनी हिन्दू मुस्लिम एकता की नई मिसाल,मुस्लिम समुदाय ने किया भारी जनसहयोग
रामनवमी पर बंगाली चौराहा स्थित कैलाश पूरी कॉलोनी रुद्रेश्वर महादेव मंदिर से भगवान श्री राम की पालकी यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ! शोभायात्रा मार्ग पर जगह जगह मंच लगाकर पुष्पवर्षा कर पालकी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ! घरोँ के सामने रंगोली बनाकर और दिये लगाकर पूरी कैलाश पूरी कॉलोनी को सजाया गया था और पालकी यात्रा के साथ लगातार सुंदरकांड की चौपाइयां बज रही थी !
आयोजकों ने बताया कि राम पालकी यात्रा निकालने का उद्देश्य श्री राम के संदेशों और चरित्र को जनता तक पहुंचाना और उनसे श्री राम के चरित्र को आत्मसात करने की प्रेरणा देना है इसीलिए श्रीराम के संदेशों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है ताकि सुराज्य की स्थापना भारतवर्ष में हो सके !
रुद्रेश्वर महादेव कैलाश पूरी कॉलोनी के मार्गदर्शन में आयोजित इस भव्य शोभायात्रा में विधायक महेंद्र हार्डिया ,राजेश उदावत नानूराम कुमावत ,पूर्व पार्षद सुनील पाटीदार , प्रणव मंडल, राजाराम उस्ताद, मोहन पाटीदार ,बंसीलाल पुरोहित ,महेश जोशी ,पुष्पेंद्र पाटीदार ,चंदू रावल ,दिलीप मुकाती ,मुकेश जोशी ,उमेश मंगरोला ,रोहित चौधरी ,कपिल तिवारी, मनस्वी पाटीदार, विपिन पाटीदार, कोमल चंद्र पाटीदार, अर्पित पालीवाल,नासिर खान ,यूनुस पटेल ,राईस पटेल ,नौशाद पटेल के साथ कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहीं !
रथ यात्रा में युवाओं द्वारा बनेठी घुमा कर अद्भुत करतब दिखाए गए जिसे मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने काफी सराहा ! रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण शालिग्राम व्यायामशाला खजराना के पहलवानों द्वारा शस्त्र कला का अद्भुत प्रदर्शन रहा जिसने श्रधालुंओं में अनोखा उत्साह वर्धन किया ,पालकी यात्रा में राम सेतु शीला के साथ भजन मंडली द्वारा गाये गए भजन भी मन को मोहित करते रहे !
सम्पूर्ण यात्रा का समन्वय श्री राम जिम के खिलाडियों द्वारा किया गया और पुरे यात्रा मार्ग पर जगह जगह पानी और शीतल पेय भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहा !