इंदौर के नामी कांवेंट स्कूल 'सेंट अर्नाल्ड' के खिलाफ एफआईआर
इंदौर के एक निजी स्कूल और मशहूर सेंट अर्नाल्ड स्कूल के खिलाफ प्रशासन ने प्रकरण दर्ज कराया है। स्कूल प्रबंधन प्रकाशकों से सांठगांठ कर चुनिंदा स्टोर से ही नए शैक्षणिक सत्र की किताबें खरीदने के लिए पालकों को बाध्य कर रहा था।
पालकों को चुनिंदा स्टोर से ही किताबें खरीदने के लिए कर रहा था मजबूर
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर।
इसकी शिकायत प्रशासन तक पहुंची तो उसकी जांच में पाया गया कि कुछ स्टोरों पर ही स्कूल की किताबें मिल रही थीं और पालकों को वही से किताबें खरीदने के लिए कहा जा रहा था। मामले में तहसीलदार अरुण कुमार त्रिपाठी की शिकायत पर पलासिया थाने में सेंट अर्नाल्ड स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
लाला राम नगर स्थित सेंट अर्नाल्ड स्कूल में नए सत्र के लिए विद्यार्थियों को किताबें खरीदने के लिए कहा गया। साथ ही यह भी बताया गया कि किताबें किस दुकान से खरीदना है। स्कूल द्वारा बताई गई किताबें दूसरी दुकानों पर नहीं मिल रही थी। पालकों को मनमाने दामों पर चुनिंदा दुकानों से ही किताबें खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
कलेक्टर ने लगाई थी धारा 144
स्कूल संचालकों की एकाधिकार प्रवृति को रोकने के लिए कलेक्टर इलैरा राजा टी ने पिछले दिनों धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए थे। स्कूल प्रबंधन द्वारा आदेश का उल्लघंन किए जाने पर धारा-188 के तहत पलासिया थाने में स्कूल प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।