निगमायुक्त ने जोनल अधिकारी और ड्रेनेज सुपरवाइजर को किया सस्पेंड
आयुक्त प्रतिभा पाल शनिवार को सुबह आठ बजे से ही अहिल्या पलटन नदी नाला सफाई अभियान में किए जा रहे कामों को देखने निकल पड़ीं। दरअसल बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद आला अफसरों को यह देखने की जरूरत महसूस हुई कि और कहां-कहां मौत के चैंबर खुले पड़े हैं।
ड्रैनेज लाइन क्लीयर न होने और चैंबरों के ढक्कन गायब होने पर की कार्रवाई
मासूम बच्चे की पानी के टैंक में मौत के बाद निगमायुक्त निकली निरीक्षण पर
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
12 साल के बच्चे की पानी के टैंक में मौत के बाद आयुक्त प्रतिभा पाल ने आज अहिल्या पलटन, जूना रिसाला, सिकंदराबाद एवं सदर बाजार क्षेत्र के नदी नालों एवं सीवरेज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान काम में लापरवाही बरतने वाले दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त पाल ने नाले किनारे पूर्व से डली सीवरेज लाइन चोक एवं क्लीयर नहीं होने के साथ ही सीवरेज चेंबर के ढक्कन खुले पाए जाने पर झोन 1 क्षेत्रीय झोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, ड्रेनेज सुपरवाइजर योगेश बिलरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
स्टॉफ को बताया, कहां क्या करना है...
निरीक्षण के दौरान अहिल्या पलटन के दोनों ओर नाले किनारे सिवरेज लाइन डालकर घरेलू सीवरेज कनेक्शन लाइन से जोड़ने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके बाद सिकंदराबाद कॉलोनी, सदर बाजार एवं जूना रिसाला क्षेत्र के नाला सफाई का भी निरीक्षण किया और एसएएफ की ओर से आने वाली सीवरेज लाइन को सदरबाजार की लाइन में जोड़ने के भी निर्देश दिए गए।
इसके बाद निगमायुक्त का काफिला जेल रोड क्षेत्र में पहुंचा। यहां की गलियों में ओपन नालियों के स्थान पर लाइन डालकर उन्हें ढकने के निर्देश दिए। साथ ही जेल रोड स्थित ज्योति एवं अलका सिनेमा रोड के आस पास और होर्डिंग एवं बैनर लगे पाए जाने पर रिमूवल विभाग को इन्हें हटाने को कहा।
ये भी मौजूद थे काफिले में
निगमायुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, सहायक यंत्री सुनील गुप्ता, झोन 1 क्षेत्रीय झोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, जोनल अधिकारी 33 वसंत गोगडे ड्रेनेज सुपरवाइजर योगेश बिलरवाल एवं अन्य उपस्थित थे।
यह था वह दर्दनाक हादसा
दरअसल एरोड्रम इलाके के शुभम नगर-छोटा बांगड़दा से 15 दिन पहले 7वीं का छात्र नितिन पांडे लापता हो गया था। शुक्रवार को उसकी लाश निर्माणाधीन लक्ष्य विहार कॉलोनी के टैंक में मिली। वह 30 दिसंबर की रात 8.30 बजे केक और लड्डू लेने जाने का कहकर निकला और गायब हो गया। शुक्रवार को कॉलोनी के टैंक में प्लास्टर करवाने के लिए कर्मचारी पहुंचे, तो भीतर नितिन की लाश मिली।