अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 1011 सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु दावा पेश

श्री गुरुजी सेवा न्यास एवं इंदौर नगर पालिक निगम के योगमित्र अभियान द्द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन माधव सृष्टि स्थल पर किया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 1011 सूर्य नमस्कार कर  वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु दावा पेश

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि स्वच्छ इंदौर के बाद स्वस्थ इंदौर की परिकल्पना योगाभ्यास द्वारा ही सार्थक हो सकती है। उन्होंने कहा कि योग को जन जन तक पहुँचाने के लिए इंदौर के  सभी 85 वार्डों में निगम द्वारा योग केंद्र की स्थापना की जा रही है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रांत के कार्यवाह  विनीत नवाथे ने कहा कि योग शरीर ही नहीं; मन और बुद्धि की भी अकड़न और जकड़न दूर करने का नाम है। योग इन तीनों के ही नियमन, संयमन, संतुलन और समन्वय का साधन है। उन्होंने कहा कि अष्टांग योग के प्रथम अंग “यम" के पांच उपांग हैं: सत्य, अहिंसा, अस्तेय ,ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह !
द्वितीय अंग "नियम" के पांच उपांग हैं शौच, संतोष, तप, स्वाध्याय, ईश्वर प्राणिधान !!
यम-नियम को साध कर ही शेष छः अंग  सधेंगे!! इनकी साधना की सीख ही भगवान महावीर ने दी है। अतः इस वर्ष भगवान महावीर का पुण्य स्मरण करते हुए योगाभ्यास करना चाहिए। 

एमजीएम कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित ने कहा कि योग प्रिवेंटिव और क्यूरेटिव दोनों है। यही एक मात्र विधा है जिसमें दोनों गुण विद्यमान है। 

इस अवसर पर 68 वर्षीय योग साधक  इंद्र कुमार द्वारा लगातार 1011 सूर्य नमस्कार कर इस आयु वर्ग में वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु दावा पेश किया गया। 

अतिथियों का स्वागत श्री गुरुजी सेवा न्यास के प्रकल्प संयोजक गोपाल गोयल ने किया तथा धन्यवाद अभिभाषण अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश मोढ़ ने प्रस्तुत किया,वहीँ सञ्चालन प्रकल्प संचालन टोली सदस्य श्री गुरूजी सेवा न्यास सीए अभय शर्मा ने किया ! 

सामूहिक योगाभ्यास के पूर्व योग साथियों ने विभिन्न योग आसनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर  विक्रम देसाई सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।