ट्रैफिक मैनेजमेंट के और सख्ती करेगी इंदौर ट्रैफिक पुलिस

पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेशचंद्र जैन ने बुधवार को यातायात प्रबंधन के सभी अफसरों की बैठक लेकर शहर के सुचारू और सुरक्षित यातायात के लिए दिशा निर्देश जारी किए और सख्ती से इनका पालन करवाने की हिदायत दी।

ट्रैफिक मैनेजमेंट के और सख्ती करेगी इंदौर ट्रैफिक पुलिस
Traffic Management Meeting

डीसीपी ट्रैफिक ने ली सभी ट्रैफिक अफसरों की बैठक, नियम उल्लंघन पर सख्ती के निर्देश

सिगनल तोड़ा या नियमों के पालन में की कोताही तो होगी सख्त कार्रवाई, कटेंगे चालान

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार (यातायात प्रबंधन क्षेत्र-1), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजना तिवारी (यातायात प्रबंधन क्षेत्र-2), समस्त सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात प्रबंधन) की उपस्थिति में सभी अधिकारियों की मीटिंग ली।

बैठक में डीसीपी ने कहा कि पुलिस टीम चौराहे के चारों कोनों पर खड़े होकर स्टॉप लाइन का पालन करवाएं और यदि कोई वाहन चालक रेड सिग्नल का उल्लंघन करता पाया जाए तो वायरलेस सेट के माध्यम से प्रसारण कर, अगले चौराहे पर रोक उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें। साथ ही पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी यातायात प्रबंधन केंद्र से लेकर, पुराने सभी ई-चालानो की समन शुल्क राशि का भुगतान भी करवाएं।

शाम को सभी करें अपने क्षेत्र का दौरा

शाम के समय शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों में अपनी टीम के साथ पैदल भ्रमण कर सड़क के किनारे व फुटपाथ पर रखे होर्डिंग/पोस्टर बाधक सामान को क्रेन, सपोर्ट के द्वारा हटवाएं। वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करवाएं। यदि किसी वाहन से यातायात बाधित होता पाया जाए तो वैधानिक कार्यवाही भी करें।  दुकानों व प्रतिष्ठानों पर सुव्यवस्थित पार्किंग के बैनर पोस्टर लगाकर यातायात प्रबंधन में सहयोग की अपील करें।

पुराना हिसाब भी करें बराबर

डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने कहा की हमारा उद्देश्य चालानी कार्यवाही नहीं है, सड़क पर स्व-अनुशासन लाना हमारी पहली प्राथमिकता है। जो वाहन चालक समझाइश देने के बाद अपनी गलती को सुधरता है, तो उसे एक मौका दें, लेकिन जो लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर, मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर, अमानक नंबर प्लेट लगाकर, रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाकर, रेड सिग्नल का उल्लंघन कर, स्वयं के साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ता की जिंदगी को संकट में डालकर यातायात व्यवस्था को ठेंगा दिखाता हो, ऐसे वाहन चालकों पर प्रमुखता से वैधानिक कार्यवाही कर, नियमो के उल्लंघन का पुराना हिसाब भी बराबर करें।

ये निर्देश भी दिए

  • यातायात प्रबंधन के दौरान किसी वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट तय मानक अनुसार नहीं लगाई गई हो व नंबर प्लेट की जगह स्टाइलिश फोंट में नंबर या अन्य शब्द लिखे पाए जाएं, तो ऐसी अमानक नंबर प्लेट लगे वाहनों पर प्रमुखता से कार्यवाही करते हुए तय मानक अनुसार नंबर प्लेट लगवाएं।
  • यदि कोई वाहन चालक अपने वाहन में इस तरह का मॉडिफाई साइलेंसर लगाया पाया जाए की साइलेंसर से तेज/कर्कश ध्वनि निकलती हो तो ऐसे वाहन पर प्रभावी कार्यवाही कर साइलेंसर जप्त करे।
  • माइक से अनाउंस कर वाहन चालकों को उनकी गलती का एहसास करवाएं व यातायात के नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक भी करें, यातायात प्रबंधन की समस्त कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी करें।

तीन अफसरों को पुरुस्कार

पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन ने माह जनवरी के कार्य की समीक्षा की। इस दौरान सूबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान, सूबेदार काज़िम हुसैन रिजवी, सूबेदार अमित कुमार यादव ने यातायात प्रबंधन में सर्वाधिक सराहनीय कार्य किया होने के कारण तीनों अधिकारियों को माह जनवरी का “ऑफिसर ऑफ द मंथ” घोषित किया गया एवं प्रत्येक को 500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।