स्वच्छता अवार्ड को इंदौर वासियों के साथ सफाई मित्रों को समर्पित

नई दिल्ली से स्वच्छता का अवार्ड लेकर लौटे सांसद, कमिश्नर, कलेक्टर, निगमायुक्त का इंदौर में भव्य स्वागत किया गया। निगमायुक्त ने शहर के नागरिकों के साथ स्वच्छता को बनाए रखने वाले सफाई मित्रों को स्वच्छता अवार्ड समर्पित किया।

स्वच्छता अवार्ड को इंदौर वासियों के साथ सफाई मित्रों को समर्पित
safai award

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत समारोह, स्वच्छता रथ पर निकाला गया जुलूस, राजवाड़ा पर उत्सव

स्वच्छता में पंच लगाने पर एयरपोर्ट एवं राजवाड़े पर बैंड-बाजे, आतिशबाजी के साथ मनाया जश्न

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

सांसद शंकर लालवानी, संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर स्वच्छ शहर बनने के साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एवं गार्बेज फ्री सिटी अवार्ड को लेकर नई दिल्ली से इंदौर पहुंचें।

एयरपोर्ट पहुंचने पर मधु वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व महापौर परिषद सदस्यों, पूर्व पार्षदों, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रताप करोसिया एवं शहर के गणमान्य नागरिकों एवं अतिथियों ने पुष्पगुच्छ, फूलों तथा आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया।

राजवाड़ा पर भव्य जश्न

एयरपोर्ट से स्वच्छता के रथ के साथ सफाई मित्रों के लिए बना रथ, निगम की 35 से अधिक वाहन जिन्हें फूलों के साथ ही गुब्बारों से सजाये गये वाहनों का जलसा एयरपोर्ट से वीआईपी रोड, रामचंद्र नगर चौराहा, बड़ा गणपति चौराहा, खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा पहुंचा। राजवाड़ा अवार्ड का जश्न बैंड-बाजे, ढोलक के साथ ही आतिशबाजी एवं मिठाई का वितरण कर मनाया गया।  

मौसम की परवाह किए बिना किया काम

आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत इंदौर शहर को मिले अवार्ड को शहर के जागरूक नागरिकों के साथ मौसम की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य स्तर पर लगातार सफाई कार्य में सहयोग करने वाले सफाई मित्रों को समर्पित है। शहर के नागरिकों एवं सफाई मित्रों की स्वच्छता के प्रति कमिटमेंट की जीत है।