खजराना गांव का अब होगा उद्धार
जनप्रतिनिधियों के जागृत होते ही अब खजराना लेगा एक नया रूप
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
खजराना गांव के बीच रिंग रोड चौराहे से चित्रगुप्त चौराहे को जोड़ने वाली सड़क अब बनेगी 100 फीट की ! वर्षों से लंबित यह मामला जाग्रत जनप्रतिनिधियों के आते ही अब रूप लेने लगा है ! खजराना गांव की मुख्य सड़क पर वर्षों से अतिक्रमण था और वाहनों को निकलने में खासी समस्या आती थी ! खजराना में तीन मुख्य तीर्थ मौजूद हैं जिसमें खजराना गणेश मंदिर, कालिका माता मंदिर और नाहर शाह वली दरगाह हे जिनके प्रति दोनों ही धर्मो के लोगों में गहरी आस्था पीढ़ियों से हे , अपने आध्यात्मिक महत्व के कारण यहां पर दर्शनार्थियों का जमावड़ा भी अच्छा खासा लगा रहता हे ! जैसे ही निगम के चुनाव हुए और बागडोर जाग्रत जनप्रतिनिधियों को सौंप दी गई उन्होंने शहर हित में निर्णय लेना भी शुरू कर दिए !
महापौर परिषद् सदस्य राजेश उदावत ने सबसे पहले तो क्षेत्रीय पार्षदों को भरोसे में लिया उसके बाद क्षेत्र के 2 पार्षद प्रतिनिधि इकबाल खान और उस्मान पटेल सक्रिय हुए और उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसे में लेकर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिए ! जहाँ निगम की ज़रूरत पड़ी वहां उदावत ने कमिश्नर को निर्देशित करते हुए अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही करने को कहा और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को 100 फीट रोड चौड़ा करने का प्रस्ताव भी भेज दिया जिस पर शीघ्र ही निर्णय भी ले लिया जाएगा ! चित्रगुप्त चौराहे से शुरू होगा निर्माण कार्य , रोड की शुरुआत चित्रगुप्त चौराहे से शुरू होगी और अंतिम छोर तक जाएगी जिसके लिए पूरा खजराना गांव अपनी सहमति पहले ही दे चुका हे ! कुछ दिन पूर्व ही खजराना गणेश मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटा लिए गए थे नए साल को देखते हुए बेशक बीच में काम रोक दिया गया था लेकिन अब काम फिर शुरू हो गया हे !