महाराणा प्रताप जयंती पर सामाजिक समरसता संदेश के साथ भव्य सनातनी शौर्य यात्रा
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं राजपूत समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा प्रतिवर्ष महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल जयंती पर शाम 6:00 बजे बड़ा गणपति से श्रीकृष्ण टॉकीज तक महाराणा प्रताप के शौर्य को दर्शाते हुए भव्य शौर्य यात्रा निकाली जाती है।
16 मई को मनेगी पृथ्वीराज चौहान जयंती, 22 मई को महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल की जयंती
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर।
इस वर्ष 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। राजपूत समाज में इसको लेकर हर्ष व्याप्त है। इस बार राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकाले जाने वाली शौर्य यात्रा में समस्त हिंदू समाज को आमंत्रित किया गया है।
महाराणा प्रताप ने मुगलों से लड़ाई लड़कर हिंदू समाज का झंडा बुलंद किया है। वे स्वाभिमान एवं हिंदुत्व के लिए लड़े इसलिए इस बार नारा दिया गया है "एक सनातनी"।
यात्रा के प्रारंभ में विभिन्न समाज की 9 कन्याओं का पाद पूजन और सभी समाज के अध्यक्षों का स्वागत सम्मान करने के बाद शौर्य यात्रा को प्रारंभ किया जाएगा। यात्रा के लिए नरेंद्र सिंह तोमर एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ स्थानीय नेतागण को विशेष आमंत्रित किया गया है।
यात्रा के लिए बनाई गईं समितियां
शौर्य यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। जिले के तहसील और शहर में वार्ड स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। इंदौर जिले में एक सनातनी का नारा देने के साथ सपरिवार यात्रा में पधारने का निमंत्रण दिया गया। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न समिति गठित की गई है। जिसमें मुख्य रूप से दीपेंद्र सिंह सोलंकी, दुले सिंह राठौड़, पप्पू ठाकुर, दिलीप सिंह पवार, श्रीमती अंजना सिंह राजावत, गोविंद सिंह परिहार, मुकेश सिंह चौहान कृष्णपालसिंह चौहान, मुकेश सिंह गौतम, संजय सिंह सेंगर आदि को मुख्य बनाया गया है।
पृथ्वीराज प्रतिमा पर होगा शक्ति प्रदर्शन
16 मई सुबह 9 बजे सम्राट पृथ्वीराज जयंती पर राजपूत समाज स्थानीय देवास नाका निरंजनपुर चौराहा (सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौराहा नगर निगम द्वारा प्रस्तावित है) पर एकत्रित होकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर सामूहिक माल्यार्पण करने के साथ बड़ी सभा करने जा रहा है। निरंजनपुर चौराहे पर राजपूत समाज द्वारा शक्ति प्रदर्शन करने के पश्चात इंदौर नगर पालिका निगम एवं विकास प्राधिकरण से जल्द ही इस चौराहे का सौंदर्यीकरण करने के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अश्वारोही प्रतिमा का निर्माण करने की मांग करेगा।