जेम सेलर बुकलेट लांचिंग कार्यक्रम में इंदौर की एकमात्र उद्यमी श्रेष्ठा पहुंची दिल्ली
माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने गर्वमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) विक्रेता संवाद बुकलेट को नई दिल्ली में लॉन्च किया और कॉमन सर्विस सेंटर e- के माध्यम से जेम सेवाओं के रोल आउट को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश की महिला विंग व एआयएमपी सिध्दि की महिला उद्यमी श्रीमती श्रेष्ठा गोयल ने भाग लिया।
दिल्ली में उद्योग मंत्री साथ मंच साझा किया इंदौर की उद्यमी ने, किए अपने अनुभव साझा
श्रेष्ठा गोयल ने बताया कि सुरक्षित और कारगर है ई-मार्केटप्लेस में जेम का प्लेटफॉर्म
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
इस कार्यक्रम में 13 विशेष आमंत्रित उद्यमियों में मंत्रालय ने श्रेष्ठा गोयल को भी आमंत्रित किया था। वे GeM के माध्यम से अपना व्यवसाय कर रही है। श्रेष्ठा गोयल ने मंत्री के समक्ष गर्वमेंट ई-मार्केटप्लेस GeM पर अपने अनुभव साझा कर इसे उद्योगजगत के व्यवयाय की उन्नति में बहुत ही उपयोग बताया।
श्रेष्ठा ने कहा कि मेरी इकाई ने कोविड काल में GeM के माध्यम से भारत भर के 400 विभागों से सफल व सुगम बिजनेस किया। यहां तक की अंडमान-निकोबार तक हमारी कंपनी ने सेनिटायजर का सप्लाय किया। अपने अनुभव में बताया कि GeM में पेमेंट सुरक्षित है और आर्डर के लिए भी विभागों में चक्कर लगाने की जरूरत नही है। प्रक्रिया आसान होने से इंदौर की महिलाएं बहुत आसानी से GeM से जुड रही हैं और इसका लाभ उठा कर हमारे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार कर रही हैं।
इंदौर की एकमात्र उद्यमी श्रेष्ठा का चयन
एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री पीयुष गोयल के मुख्य आतिथ्य में यह समारोह 21 दिसंबर 2022 को वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में आयोजित गया किया गया था। सितंबर 2022 में पीआईबी के सहयोग से भारत के 27 शहरों में GeM विक्रेता संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और बाद में एक विक्रेता संवाद पुस्तिका के रूप में इसे संकलित किया गया, जिसमें गवर्नमेंट ई-सप्लाई करने वाले 13 उद्यमियों को इसके लिए चुना गया था। उन्हें इस बुकलेट में स्थान भी दिया गया, जिसमें इंदौर की एकमात्र महिला उद्यमी श्रेष्ठा गोयल रही है।
श्रेष्ठा गोयल को बधाई
अध्यक्ष योगेश मेहता ने कहा कि एआयएमपी सिध्दि से जुडी महिला उद्यमियों में श्रेष्ठा गोयल स्वयं एक उभरती हुई उद्यमी होने के साथ ही एक महिला उद्यमी ग्रुप की फाउंडर भी है। एसोसिएशन ने श्रेष्ठा की इस उपलब्धि के लिए उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के मानद सचिव तरुण व्यास ने दी।