सड़क हादसे में घायल की मदद करने वाले को पांच हजार का पुरुस्कार

सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को समय पर मदद मिल जाए, इसके लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने अनोखी मुहिम चलाई है। इसके तहत घायल व्यक्ति को समय पर हास्पिटल पहुंचाने वाले को पांच हजार का ईनाम दिया जाएगा।

सड़क हादसे में घायल की मदद करने वाले को पांच हजार का पुरुस्कार
indore traffic police campaign

ट्रैफिक पुलिस इंदौर ने शुरू की अनूठी मुहिम, लोगों को डरने की जरूरत नहीं

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

घायल व्यक्ति को हास्पिटल ले जाने में राहगीर संकोच करते हैं। उन्हें डर होता है कि कहीं वे पुलिस केस में न फंस जाएं या उन्हें ही बार-बार पुलिस थाने के चक्कर न काटना पड़े। इसके चलते घायल को समय पर उपचार नहीं मिल पाता और कई बार उसकी मौत हो जाती है।

ट्रैफिक पुलिस की इस मुहिम के तहत अब यदि कोई भी राहगीर दुर्घटना में घायल को सही समय पर अस्पताल लेकर पहुंचता है तो उसे पांच हजार रुपए मिलेंगे। उसे हास्पिटल के रजिस्टर में केवल अपना नाम पता-दर्ज करवाना होगा। इसके आधार पर उसे ईनाम मिलेगा। उसे पुलिस भी परेशान नहीं करेगी।  

नहीं लगाना होगा कोर्ट के चक्कर

एडिशनल एसपी ट्रैफिक अनिल पाटीदार ने बताया कि सड़क हादसे के बाद घाटल के लिए शुरुआती समय गोल्डन ऑवर होते हैं। इस समय वह हास्पिटल पहुंच जाए तो उसकी जान बच सकती है। पर राहगीरों को कोर्ट-कचहरी में चक्कर काटने का डर रहा है, इसलिए घायल की मदद कोई नहीं करता। राहगीरों के मन से यह डर निकालने के लिए ही यह मुहिम चलाई गई है।  

दूर करेंगे भ्रांति को

अब चौराहों, स्कूलों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर जनता को मुहिम से अवगत कराया जाएगा। मुहिम के जरिए जनता के मन से भ्रांति को दूर किया जाएगा कि घायल की मदद करने पर वे भी फंस सकते हैं।