प्रियंका चोपड़ा के सेक्रेटरी रहे प्रकाश के बड़े भाई ने किया सुसाइड
फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के सेक्रेटरी रहे प्रकाश जाजू के बड़े भाई दीपक जाजू (65 वर्ष) का शव महू के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस इसे सुसाइड केस मानकर चल रही है। दीपक पिछले काफी समय से बीमारी से भी परेशान थे।
महू के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पुलिस बीमारी को मान रही है वजह
प्रियंका चोपड़ा के साथ माधुरी दीक्षित के भी सेक्रेटरी रह चुके हैं प्रकाश जाजू
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
बता दें कि फिल्म फाइनेंसर प्रकाश जाजू प्रियंका चोपड़ा के साथ माधुरी दीक्षित के भी सेक्रेटरी रह चुके हैं। उनके बड़े भाई दीपक जाजू सामाजिक कार्यकर्ता थे। वे कोदरिया में परिवार के साथ रहते थे। वे रविवार शाम घर से निकले थे और इसके बाद हरन्याखेड़ी के पास रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला।
पुलिस का कहना है कि बीमारी के कारण वे डिप्रेशन में थे। संभवतः इसके चलते सुसाइड कर लिया होगा। बताया जाता है कि दीपक जाजू की कुछ समय पहले एक हार्ट सर्जरी भी हुई थी जिसके बाद से वे स्वास्थ्य कारणों को लेकर परेशान रहते थे और अवसाद में चल रहे थे। इंदौर -महू में दीपक जाजू को एक बड़े संगीत प्रेमी के रूप में भी जाना जाता था, जो साल में दर्जनों संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया करते रहते थे। दीपक के दो बेटे हैं, जिनमें से एक बैंगलुरू में आईटी कंपनी में नौकरी करता है।
प्रियंका और प्रकाश का हुआ था विवाद
बता दें कि 2004 में प्रियंका चोपड़ा ने प्रकाश जाजू के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवाने का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद प्रकाश ने भी प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा के खिलाफ इंदौर की कोर्ट में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। हालांकि हाईकोर्ट में जाने के बाद उन्हें बरी कर दिया गया था।
खबर पाते ही पहुंचे कई नेता
दीपक जाजू की आत्महत्या की खबर पाते ही भाजपा और कांग्रेस के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद हास्पिटल में भी उनके जानने वालो का तांता लग गया। पुलिस अभी उनका मोबाइल तलाश कर रही है। मोबाइल मिलने के बाद ही जांच की दिशा आगे बढ़ पाएगी।