इंदौर के स्कूलों में नवंबर से शुरू होगा 'सृष्टि सेवा संकल्प' का बीजारोपण अभियान

सृष्टि सेवा संकल्प, जिला इंदौर की बैठक हाल ही में संपन्न हुई, जिसमें आगामी बीजारोपण अभियान की विस्तृत योजना पर चर्चा की गई। इस बीजारोपण अभियान से इंदौर के स्कूलों में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया जाएगा, और एक हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाया जाएगा।

इंदौर के स्कूलों में नवंबर से शुरू होगा 'सृष्टि सेवा संकल्प' का बीजारोपण अभियान
srushti sewa sankalp bijaropan abhiyaan

सृष्टि सेवा संकल्प, जिला इंदौर ने जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाई नई रणनीति, स्कूलों तक जगाया जाएगा अलख, कार्यकारिणी भी गठित

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर।
विगत दिवस सृष्टि सेवा संकल्प, जिला इंदौर की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए नई कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गुरु अथर्ववेद जी के माल्यार्पण के साथ हुआ। इस बैठक में कई प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें माननीय जिला वृक्षाचार्य श्री मनीष जी पांडेय, सृष्टि सेवा संकल्प के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रशांत जी गुप्ता, प्रदेश संपर्क प्रमुख श्री अतुल जी व्यास, और इंदौर संभाग संगठन मंत्री श्री प्रवीण जी गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पर्यावरण संरक्षण के लिए त्याग का संदेश

श्री प्रशांत जी गुप्ता ने बैठक के दौरान कहा कि “तेन तक्तेन भुंजीथा,” जिसका अर्थ है कि त्याग पूर्वक उपभोग ही पर्यावरण संरक्षण का सही उपाय है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संवेदना बढ़ाने के लिए हमें अधिक समय और प्रयास देना चाहिए।

दुर्गा उत्सव समितियों और स्कूलों से संपर्क अभियान

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अक्टूबर माह में दुर्गा उत्सव समितियों से संपर्क किया जाएगा और नवंबर में स्कूलों में बीजारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराना और उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनाना है।

इंदौर को चार क्षेत्रों में विभाजित किया गया

बैठक के दौरान इंदौर महानगर को चार क्षेत्रों में विभाजित करने का निर्णय लिया गया, जिससे अभियान का कार्य व्यवस्थित रूप से हो सके। अंत में, माननीय जिला वृक्षाचार्य श्री मनीष जी पांडेय ने जिला और चारों क्षेत्रों की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की। 

इंदौर जिला कार्यकारिणी:

  • माननीय जिला वृक्षाचार्य: श्री मनीष जी पांडेय
  • जिला संयोजक: श्री देवेंद्र जी अग्रवाल
  • जिला संपर्क प्रमुख: श्री रामचंद्र जी गुर्जर
  • जिला बौद्धिक प्रमुख: श्री निशांक जी सिंघाई
  • जिला प्रचार प्रमुख: श्री अर्पित जी जायसवाल
  • जिला विद्यार्थी प्रमुख: श्री निमेष जी मेहता

बिजासेन क्षेत्र कार्यकारिणी:

  • माननीय वृक्षाचार्य: श्री त्रिलोक जी गहलोत
  • संयोजक: श्री पंकज जी शर्मा
  • सह संयोजक: श्री महेश जी पस्तारिया
  • बौद्धिक प्रमुख: श्री सौरव जी चतुर्वेदी
  • प्रचार प्रमुख: श्री राकेश जी बघेल

खजराना क्षेत्र कार्यकारिणी:

  • माननीय वृक्षाचार्य: श्री हितेश जी जैन
  • संयोजक: श्री रामपाल जी
  • सह संयोजक: श्री विक्रम सिंह गौतम
  • बौद्धिक प्रमुख: श्री अपूर्व जी बारगले
  • प्रचार प्रमुख: श्री हिमांशु जी शर्मा
  • संपर्क प्रमुख: श्री विकास जी गोयल

तेजाजी क्षेत्र कार्यकारिणी:

  • माननीय वृक्षाचार्य: श्री रामचंद्र जी कुलकर्णी
  • संयोजक: श्री सुरेंद्र कुमार दास जी

अन्नपूर्णा क्षेत्र कार्यकारिणी:

  • माननीय वृक्षाचार्य: श्री राजेंद्र जी गुप्ता
  • संयोजक: श्री राजवीर जी धाकड़
  • बौद्धिक प्रमुख: श्री जितेंद्र जी शिंदे
  • प्रचार प्रमुख: श्री मनीष जी पुरोहित
  • संपर्क प्रमुख: श्री हर्ष जी मंगलानी