फर्स्ट बटालियन के सामने हुए हत्याकांड फरार आरोपी गिरफ्तार

फर्स्ट बटालियन के सामने 1 फरवरी को हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे शेष दो बदमाशों को भी सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों पर 10 हजार ईनाम घोषित किया गया था।

फर्स्ट बटालियन के सामने हुए हत्याकांड फरार आरोपी गिरफ्तार
Sadar Bazar Thana

आरोपियों ने अवैध वसूली और रंगदारी को लेकर पीट-पीटकर मार डाला था युवक को

24 घंटे में पकड़े गए थे तीन आरोपी, फरार बदमाशों पर रखा था 10 हजार का ईनाम

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर।

पुलिस थाना सदरबाजार क्षेत्रांतर्गत 1 फरवरी की रात 10.30 बजे पोलोग्राउंड रोड़ पर प्रथम वाहिनी एसएएफ गेट के सामने गुलशन पिता उर्फ कालू पिता सुदामा खेमचंदानी जाती सिंधी उम्र 30 साल निवासी 193 संतराम सिंधी कालोनी उज्जैन हाल मुकाम द्वारकापुरी इंदौर की अज्ञात पाँच व्यक्तियों ने लोहे की सरिया, लाठी मारकर हत्या कर दी थी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंदौर ज़ोन 1 जयवीरसिंह भदौरिया ने बताया कि घटना के मृतक गुलशन उर्फ कालू से अवैध वसूली एवं रंगदारी को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था, इसी विवाद के परिणाम स्वरुप रात को निहाल पिता अजय गोस्वामी उम्र 23 साल निवासी गोविन्द नगर खारचा बाणगंगा इंदौर, गौरव पिता नागूसिंह सोलंकी उम्र साल निवासी सावेंर रोड़ रिंगनोदिया इंदौर, अभिषेक पिता फूलसिंह यादव उम्र 21 साल निवासी 536 लक्ष्मीबाई नगर बाणगंगा इंदौर, रिंकू गोस्वामी और विशाल काला ने मिलकर हत्या कर दी थी।

दोनों आरोपी चल रहे थे फरार

पुलिस ने जिसमे से आरोपी  निहाल गोस्वामी, गौरव सोलंकी  और अभिषेक यादव को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया था।  शेष आरोपी निहाल का भाई रिंकू गोस्वामी एवं गौरव सोलंकी का भाई विशाल निवासी फरार थे।  इनकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये ईनाम भी रखा गया था। इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों रिंकु और विशाल को गिरफ्तार कर लिया है।  

पुलिस टीम

थाना प्रभारी सदर बाजार निरी सुनील श्रीवास्तव, सउनिवासी नानूराम यादव, प्रआर. 992 शिवकुमार, प्रआर. 1719 सुधीर, प्रआर. 2943 रवि, आर. 3488 लोकेन्द्र, आर. 3639 घनश्याम, आर. 3542 रामप्रसाद, आर. 2491 मनीष, आर. 2436 अनिल।