साढ़े तीन करोड़ में आई थी मोदी की सभा में भीड़

उज्जैन में महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह के भव्यतापूर्ण आयोजन पर मध्य प्रदेश की सरकार ने जमकर पैसा उड़ाया। इसकी बानगी यह कि इस समारोह में केवल भीड़ जुटाने के नाम पर प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपए से ज्यादा का खर्च आया है।

साढ़े तीन करोड़ में आई थी मोदी की सभा में भीड़
PM Narendra Modi

15 जिलों से आई थी भीड़, एक व्यक्ति पर पांच सौ से अधिक आया शासन को खर्च

महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह में 66 हजार लोगों पर 3.39 करोड़ खर्च

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का निर्माण करवाया। इसे श्री महाकाल लोक का नाम दिया गया। इसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आए थे। मोदी की सभा पर भीड़ जुटाने के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने तकरीबन 3.39 करोड़ रुपए खर्च किए।

यह कोई कहा-सुना या मनगढ़ंत आंकड़ा नहीं है, बल्कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की एक बैलेंस शीट का आंकड़ा है, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस बैलेंस शीट के मुताबिक मोदी की सभा में मात्र 66000 लोगों को लाने के लिए परिवहन विभाग ने 3 करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक खर्च किए। यानी मोटा-मोटा आंकड़ा यह बैठता है कि प्रति व्यक्ति 514 रुपए का खर्च आया है। 

इस तरह बहाया पैसा

श्री महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह में उज्जैन और इंदौर संभाग के सभी 15 जिलों से भीड़ लाने की जवाबदारी परिवहन विभाग को दी गई थी। वहीं भोजन और पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पालिकाओं और नगर परिषदों की थीं। परिवहन विभाग ने निजी वाहनों का अधिग्रहण किया, जिसमें मैजिक और बसें शामिल थीं। कार्यक्रम के लिये कुल 1300 बसें और 100 मैजिक लिए गए थे। इन वाहनों के किराए के रूप में परिवहन विभाग ने 2 करोड़ 7 लाख 38 हजार सात सौ रुपए खर्च किए हैं। वहीं भोजन और पानी के लिए 1 करोड़ 32 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। यानी कुल मिलाकर 3 करोड़ 39 लाख 38 हजार 700 खर्च किए। इसमें से पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ 37 लाख 57 हजार 90 रुपए जारी भी कर दिए गए हैं।

यह लिखा है बैलेंस शीट में

यह बैलेंस शीट या पत्र नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की तरफ से जारी की गई है, जिसमें लिखा है कि 11 अक्टूबर को उज्जैन में प्रधानमंत्री के द्वारा श्री महाकाल लोक परियोजना के लोकार्पण और नगरीय विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं व मिशनों के हितग्राहियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए उपलब्ध कराई गईं बसों एवं उनके आहार व पेयजल की व्यवस्था के लिए जिलों को राशि का आवंटन किया गया है।

विभागों को दी राशि

इसमें से बसों के लिए किराया परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश के कार्यालय की तरफ से दिया गया है, क्योंकि इन वाहनों के अधिग्रहण का आदेश परिवहन आयुक्त ने ही दिया था। इसके अलावा पेयजल और भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए राशि नगर पालिका निगम और नगर पालिका परिषद को आवंटित की गई है।

उज्जैन जिले में सबसे ज्यादा खर्च

नीचे दी जा रही बैलेंस शीट से समझ में आता है कि किस जिले के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है और उस जिले से कितने व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल पर लाया गया था इसमें सबसे ज्यादा राशि उज्जैन जिले को दी गई है जो 1 करोड़ 22 लाख 27 हजार 500 रुपए है। उज्जैन जिले में 500 बसें और 100 मैजिक लगाई गई थीं। वही इस जिले से 26000 लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।