घनश्याम शेर और ज्योति तोमर का भव्य स्वागत
भारत पेट्रोलियम कॉपारेशन लिमिटेड बोर्ड में नवनियुक्त संचालक घनश्याम शेर एवं खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड बोर्ड में नियुक्त की गई ज्योति तोमर का भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए नये दायित्व की बधाई दी
केंद्र के सरकारी उपक्रमों में नियुक्ति मिलने पर भाजपा कार्यालय पर हुआ सम्मान
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर घनश्याम शेर एवं ज्योति तोमर का भाजपा वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत व सम्मान करते हुए बधाई दी। स्वागत सम्मान से अभिभूत होकर घनश्याम शेर ने कहा कि वर्षो से पार्टी व संगठन में एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं, मैंने कभी भी पद के लिये काम नहीं किया। वहीं ज्योति तोमर ने भी अपने को मिले पद के लिये संगठन व पार्टी नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पद मेरा ही नहीं हम सभी कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान है।
नवनियुक्त संचालकों और पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष का सम्मान करते हुए केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि घनश्याम शेर में संपूर्ण योग्यताएं व क्षमताएं हैं। उन्हें उनकी योग्यता का सम्मान मिला है। मैं आप सभी कार्यकर्ताओं के अनुभवों को सुनता हूं और उन्हें गृहण भी करता हूं। भारतीय जनता पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़ा दायित्व मिलता है। अपनी-अपनी योग्यता के अनुसार पार्टी के द्वारा जवाबदारी दी जाती है।
परिवारवाद को नहीं देते बढ़ावा
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि जब हम कहते है कि यह पार्टी नहीं परिवार है, यह कहने और सुनने की बात नहीं है, हकीकत भी है। भारतीय जनता पार्टी को कहा जाता है “पार्टी विथ डिफरेंश’’ अन्य राजनैतिक दलों से भाजपा अलग राजनैतिक दल है, जहां पर परिवारवाद नहीं चलते हुए छोटे कार्यकर्ताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है। यह देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जब संगठन निष्ठावान व निरंतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को परखता है और उसे बड़ा दायित्व भी दिया जाता है। हमें सिर्फ उसे निभाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं करना चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ. राजेश सोनकर, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, डॉ. उमाशशि शर्मा, कमल बाघेला, अंजू माखीजा, शैलजा मिश्रा, गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, गायत्री गोगडे, शांता भामावत, रचना गुप्ता, राजेश शिरोड़कर, रामदास गर्ग, जवाहर मंगवानी, लोकेन्द्र राठौर, सुधीर देड़गे, मनोज मिश्रा, भारत पारख, देवेन्द्रसिंह रावत, कंचन गिदवानी, संध्या यादव, अनिता व्यास, लता जगताप, राजेन्द्र वासु, रितेश तिवारी, मुकेश जरिया, मनोज पाल, पंकज चौधरी, अजय अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता, कोली-कोरी समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने स्वागत किया।