इंदौर के मयूर और एसएनजी हॉस्पिटल में नहीं मिले आग रोकने के इंतजाम

मयूर हॉस्पिटल एवं एसएनजी हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम नहीं पाए जाने तथा फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिलने दोनों हॉस्पिटल के तीन-तीन प्रशासनिक कमरों को सील करने की कार्रवाई की गई।

इंदौर के मयूर और एसएनजी हॉस्पिटल में नहीं मिले आग रोकने के इंतजाम
mayur hospital
इंदौर के मयूर और एसएनजी हॉस्पिटल में नहीं मिले आग रोकने के इंतजाम

फायर सेफ्टी के इंतजाम व फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट न मिलने पर निगम ने की कार्रवाई

मरीजों को परेशानी ना हो इसलिए हास्पिटल को नहीं किया गया सील, संचालकों को चेतावनी

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

इंदौर के सभी हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के मापदंडों के अनुसार इंतजाम करने एवं इंतजाम करने के बाद नियमानुसार फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट करवाकर निगम ने जमा करवाने के संबंध में अस्पतालों को नगर निगम ने निर्देशित किया था। 

निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे,फायर ऑफिसर रविकांत मिश्रा ने शहर के अस्पतालों में फायर सेफ्टी के निर्धारित मापदंड अनुसार अस्पतालों में किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया। इसके तहत शुक्रवार को मयूर हॉस्पिटल रिंग रोड एवं एसएनजी हॉस्पिटल नाथ मंदिर रोड में फायर सेफ्टी के मापदंड अनुसार इंतजामों का अवलोकन किया गया।

दोनों हास्पिटल को तीन दिन का समय

निरीक्षण के दौरान मयूर व सीएनजी हास्पिटल में मरीजों व नागरिकों को परेशानी नहीं हो इसको दृष्टिगत रखते हुए बड़ी कार्रवाई तो नहीं की गई, लेकिन दोनों हॉस्पिटल प्रबंधक को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस में फायर सेफ्टी से संबंधित समस्त इंतजाम कर फायर सेफ्टी ऑडिट करवाएं, अन्यथा नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।