कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी भीख में मिली है, वाले विवादित बयान पर शुक्रवार को इंदौर में कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया।  

कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
kangna ranaut protest congress

इंदौर कांग्रेस ने पंढरीनाथ थाने पर किया प्रदर्शन, टीआई को दिया ज्ञापन

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

कंगना ने पद्मश्री मिलने के बाद एक टॉक शो में कहा था कि भारत को 1947 में आजादी भीख में मिली थी। असल आजादी तो 2014 में मिली। इंदौर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बयान के विरोध में शुक्रवार को पंढरीनाथ थाने पर प्रदर्शन किया और कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए टीआई को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन के साथ राष्ट्रपति के नाम पत्र भी दिया गया और उसमें मांग की गई कि कंगना का पद्मश्री सम्मान वापस लिया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि कंगना ने एक कार्यक्रम में अपने बयान में कहा कि सन् 1947 में भारत को आजादी नहीं, भीख मिली थी।

राष्ट्रपिता का अपमान किया

कांग्रेस का कहना है कि अभिनेत्री कंगना ने इस तरह का बयान देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान एवं तपस्या का अपमान किया है। उनके हत्यारे के प्रति अपना सम्मान दिया है और मंगल पांडे से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अन्य लाखों स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। भाजपा में वरुण गांधी एक मात्र इसे नेता एवं सांसद है जिन्होंने सही बात बोलने का साहस किया है।