वर्षों से अटकी सड़क का विधायक हार्डिया करेंगे भूमिपूजन

विधानसभा 5 में मास्टर प्लान की तिलक नगर से रिंग रोड़ को जोड़ने वाली सड़क का भूमिपूजन कल लगभग 2 करोड़ 60लाख की लागत से पूरी होगी, मास्टर प्लान की सड़क,इसके अलावा ढाई करोड़ के बगीचे,ड्रेनेज,स्ट्रॉम लाइन आदि कार्य के भूमिपूजन लगभग 2 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण नहीं किया जायेगा

वर्षों से अटकी सड़क का विधायक हार्डिया करेंगे भूमिपूजन

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

मास्टर प्लान की सड़क तिलक नगर से रिंग रोड़ को जोड़ने वाली सड़क का कल भूमिपूजन कर काम शुरू किया जा रहा है।इस सड़क के बनने से कनाडिया रोड़ पर यातायात का दबाव कम होगा साथ ही तिलक नगर से सीधे रिंग रोड़ पर पहुँच जाएँगे।वर्षों से यह सड़क स्थानीय विवादों के चलते खटाई में पड़ी थी जिसे अब जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से सुलझा लिया गया हे ! 

पार्षद व एम आई सी मेंबर राजेश उदावत ने बताया की मास्टर प्लान की यह सड़क पलासिया से रिंग रोड़ तक पहुँच मार्ग का एक बड़ा हिस्सा पलासिया से तिलक नगर तक पूर्व में बन चुका है,शेष हिस्सा तिलक नगर श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल से महावीर नगर पानी की टंकी तक लगभग 2करोड़60 लाख की लागत से 60 फिट चौड़ी सीमेंट की सड़क का 5 अक्टूबर को शाम 7 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव व क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया द्वारा किया जाएगा।

उदावत  ने बताया इसके अलावा लगभग 2करोड़ 50 लाख की लागत से वार्ड में 6 बगीचे,संविद नगर,विनोबा नगर,गोयल नगर,शक्ति नगर में ड्रेनेज लाइन डालने का वंदना नगर,गोयल रीजेंसी,तिलक नगर,संविद नगर से पत्रकार चौराहे तक स्ट्रॉम वॉटर लाइन,तिलक नगर व वंदना नगर में पेवर लगाने के साथ ही विनोबा नगर में महिला स्नानघर आदि कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। लगभग 2 करोड़ से अधिक  लागत से वार्ड में किए गए विकास कार्य संविद नगर से विनोबा नगर तक ड्रेनेज लाइन, संविद नगर सब्ज़ी मंडी सड़क,संजीवनी किलीनिक आदि का लोकार्पण किया जाएगा।