शिवराज को बता दिया टंट्या मामा का पुनर्जन्म

शिवराज सिंह चौहान के एक और मंत्री के बोल बिगड़ गए। कृषि मंत्री कमल पटेल ने आदिवासियों को रिझाने में चाटुकारिता की सारी हदें पार करते हुए शिवराज को टंट्या मामा का पुनर्जन्म बता दिया। कांग्रेस ने मुद्दे को तत्काल लपक लिया और इसे बेतुके बोल करार दिया।

शिवराज को बता दिया टंट्या मामा का पुनर्जन्म
kamal patel

शिवराज सिंह चौहान के एक और मंत्री के बिगड़ गए बोल

कृषि मंत्री ने आदिवासियों को रिझाने में सारी हदें कर दीं पार

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, खरगोन। Khargone News.

कैबिनेट मंत्री खरगोन जिले के भीकनगांव में टंट्या मामा की गौरव यात्रा के दौरान मंच से कहा कि टंट्या मामा का पुनर्जन्म मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान के रूप में हुआ है। एक क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा थे और दूसरे हमारे मामा शिवराज सिंह है।

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि टंट्या मामा का जन्म 1842 में हुआ और 47 साल की उम्र में देश के लिए शहीद हो गए। हमारी संस्कृति में यह माना जाता है कि पुनर्जन्म होता है। एक मामा 1889 में शहीद हुए और दूसरे मामा शिवराज सिंह चौहान 1959 को मध्य प्रदेश में हुए। टंट्या मामा भी दुबले- पतले थे, हमारे मुख्यमंत्री भी दुबले -पतले हैं, इसलिए उन्हें भी मामा कहते हैं।

यहीं नहीं रुके मंत्री पटेल

मंत्री पटेल ने आगे कहा कि टंट्या मामा भी कन्याओं का विवाह कराते थे, हमारे मामा भी कन्याओं का विवाह कराते हैं। टंट्या मामा बड़े लोगों को लूट कर गरीबों में बांट देते थे, लेकिन हमारे मामा लूट नहीं रहे हैं, बल्कि बड़े लोगों पर टैक्स लगाकर उसे गरीबों में बांटते है। इसीलिए टंट्या मामा का पुनर्जन्म शिवराज सिंह चौहान के रूप में हुआ है।

कांग्रेस ने कहा, माफी मांगो

इस बयान के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पर ट्वीट किया है और इसे मंत्री के बेतुके बोल बताया है। उन्होंने कहा कि यह टंट्या मामा का अपमान है, भाजपा और मंत्री इस पर माफी मांगे।