सोने-चांदी की दुकान पर डाका डालने की थी तैयारी, पर पकड़ गए

सोने-चांदी की दुकान पर डाका डालने के पहले ही पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि पांचों शातिर नकबजन हैं, जिन्होंने ताला तोड़कर चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दे रखा है। इनके कब्जे से साढ़े चार लाख का माल बरामद हुआ।

सोने-चांदी की दुकान पर डाका डालने की थी तैयारी, पर पकड़ गए
crime branch indore

डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े गए पांचों आरोपी निकले शातिर नकबजन

कबूली चोरी की पांच वारदातें, जेवरात सहित साढ़े चार लाख का माल बरामद

डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी क्षेत्र के आकाश नगर पावर हाउस के पास कुछ व्यक्ति हथियार के साथ बैठे हैं और डकैती की योजना बना रहे है। क्राइम ब्रांच टीम व थाना द्वारकापुरी ने दबिश देकर पांचों को गिरफ्तार किया, वे किसी बड़ी सोने चांदी की दुकान या बड़े घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।

आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कई घरों का ताला तोड़कर नकबजनी करना कबूला और बताया कि ज्यादा माल हाथ ना लगने से डकैती की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध फायर आर्म्स मय कारतूस, लोहे की टामी, धारदार चाकू जप्त हुए।

आरोपियों के नाम

  1. रवि मानकर पिता कन्ह्यालाल निवासी पाल मोहल्ला, आकाश नगर
  2. अमन शर्मा पिता राजेंद्र निवासी गोंडवले धाम के पास, आकाश नगर
  3. अजय शुक्ला पिता सुरेशचंद निवासी ऋषि विहार कॉलोनी
  4. शुभम शर्मापिता राजेंद्र निवासी गोंडवले धाम के पास, आकाश नगर
  5. भूपेंद्र पाटीदार पिता देवजी निवासी रजत पैलेस, आकाश नगर

जेवरात और घरेलू सामान बरामद

पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से पूर्व में की गई अन्य वारदातो के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें पांच घरों के ताले तोड़कर नकबजनी की घटना का कबूली। आरोपियों के कब्जे से सोने की 1 जोड़ झुमकी, 2 पेंडल, 2 चेन, 1 नथ, 1 चेन, 1 मंगलसूत्र, 1 पेंडल, 1 अंगूठी और चांदी के 6 जोड़ पायजेब, 2 हाथ के कड़े, 15 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 कैमरा व 4 हजार नगद जप्त किया गया।