अब इंदौर में तीन सौ में मिलेगा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन..!

इंदौर में ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों की मारामारी ही नहीं खत्म होगी, बल्कि यह इंजेक्शन अब तीन सौ रुपए में मिल सकेगा। प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश की बद्दी स्थित फार्मा कंपनी से 24 हजार इंजेक्शन खरीदे हैं। पहली खेप 12240 इंजेक्शन आज संजय गोयनका के निजी विमान से इंदौर पहुंच गए हैं।

अब इंदौर में तीन सौ में मिलेगा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन..!

हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनी से खरीदे 24 हजार इंजेक्शऩ

12 हजार इंजेक्शन की पहली खेप निजी विमान से पहुंची इंदौर।

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

आज जो खेप इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी उसमें एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन के 34 बॉक्स आए हैं। लगभग इतने ही इंजेक्शन अगले सप्ताह आएंगे। एक बॉक्स में 360 वायल हैं। इनमें से सात हजार निजी अस्पतालों को और पांच हजार सरकारी अस्पतालों को दिए जा रहे हैं।

अफसरों ने एयरपोर्ट पर रिसीव किए इंजेक्शन

इंजेक्शनों को हिमाचल प्रदेश से दिल्ली तक बाय रोड लाया गया। इसके बाद गोयनका के प्लेन से इंदौर पहुंचाया गया। एयरपोर्ट पर इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा और एकेवीएन एमडी रोहन सक्सेना ने इंजेक्शन रिसीव किए।

सात हजार का मिलता था इंजेक्शन

ब्लैक फंगस का एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन अभी तक 7000 रु का आता था और वह भी बड़ी मुश्किल से इंदौर में मिल रहा था। पर अब हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नई फार्मा कंपनी एफी ने इंजेक्शन बनाए हैं, जो मात्र 300 रुपए कीमत के हैं।