दुनिया से जाते-जाते एक महिला दे गई तीन लोगों को जिंदगी का तोहफा

दुनिया से जाने के बाद एक महिला तीन लोगों को जिंदगी का तोहफा दे गई। इंदौर जिले की 52 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना के बाद 13 सितंबर को चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने 16 सितंबर को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने महिला के परिजनों को अंगदान की जानकारी दी। परिजनों ने ऑर्गन डोनेट करने के लिए सहमति दे दी।

दुनिया से जाते-जाते एक महिला दे गई तीन लोगों को जिंदगी का तोहफा

ब्रेन डेड महिला ने हुआ अंगदान, डेढ़ साल के बाद इंदौर में पहला अंगदान

इंदौर-भोपाल गए अंग, पहुंचाने के लिए बनाया गया 40वां ग्रीन कॉरिडोर

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि ब्रेन डेड महिला के ऑर्गन से 3 मरीजों को नया जीवनदान मिलेगा। मृतक महिला की एक किडनी चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज, एक किडनी सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और लिवर भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को डोनेट किया जाएगा।

ग्रीन कॉरिडोर से भेजे अंग

महिला की आंख और त्वचा को भी दान के लिए संरक्षित किया गया है। संभागायुक्त ने सुबह डीआईजी मनीष कपूरिया एवं एएसपी ट्रैफिक अनिल पाठक के साथ चर्चा कर इंदौर से भोपाल तक बिना किसी बाधा के ऑर्गन भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया था। महिला की किडनी और लीवर 40वें ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से इंदौर के सीएचएल और भोपाल के बंसल अस्पताल में गुरुवार को पहुंचाये गए।

परिजनों को दी सांत्वना

सांसद शंकर लालवानी ने गुरुवार को कमिश्रन डॉ. पवन कुमार शर्मा के साथ चोइथराम अस्पताल पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों से भेंट की। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित एवं चोइथराम अस्पताल के चिकित्सकगण भी मौजूद थे। सभी ने महिला के परिजनों का ढांढ़स बंधाया और सराहना की। जिले में लगभग डेढ़ साल बाद ऑर्गन डोनेशन हुआ है।