पीथमपुर मास्टर प्लान पर आखिरी सुनवाई 23 सितंबर को
पीथमपुर मास्टर प्लान पर अंतिम सुनवाई 23 सितंबर को होना है। इसके लिए टीएनसीपी ने दावे-आपत्ति बुलवाए हैं।
कुल 111 लोगों ने मास्टर प्लान पर लगाई है आपत्ति, इन्हें रखना है अपना पक्ष
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
दरअसल पीथमपुर मास्टर प्लान 2035 का प्रारूप प्रकाशित कर टीएनसीपी ने दावे व आपत्ति बुलवाए थे। जिन लोगों के दावे आपत्ति आए हैं, उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। इसकी सार्वजनिक सूचना समाचार पत्रों में भी दी गई है।
नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक एस.के. मुदगल ने बताया कि मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम, 1973 एवं म.प्र. नगर तथा ग्राम निवेश नियम 2012 के प्रावधानों अंतर्गत पीथमपुर विकास योजना 2035 (प्रारूप) पर निर्धारित समयावधि यानी 30 दिवस में प्रारूप विकास योजना के संबंध में कुल 111 आपत्तियां व सुझाव मिले हैं।
राज्य शासन की गठित समिति 23 सितम्बर को प्राप्त आपत्ति व सुझावों पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से सुनवाई करेगी। पीथमपुर विकास योजना 2035 (प्रारूप) में जिन गणमान्य नागरिकों ने अपनी आपत्ति व सुझाव प्रस्तुत किये गये हैं, वे नियत तिथि, समय एवं स्थान पर मय सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।