टूटेंगे चाइनीज मांझा बेचने वालों के मकान और दुकान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े तेवर के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने साफ कर दिया कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के घर और दुकानें तोड़ी जाएंगी।

टूटेंगे चाइनीज मांझा बेचने वालों के मकान और दुकान
Narottam Mishra

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी कड़ी चेतावनी, अफसरों को दिया कार्रवाई का निर्देश

उज्जैन में चाइनीज मांझे से युवती की मौत के बाद जाग गई है प्रदेश सरकार, सीएम भी सख्त

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, भोपाल। Bhopal News.

मध्य प्रदेश में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा की खरीद-फरोख्त करने वाले व्यापारियों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगा चुकी है। मैं सख्त चेतावनी देता हूं कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर उज्जैन जैसी ही कार्रवाई होगी।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रतिबंध होने के बाद भी चाइनीज मांझा बेचने की घटनाएं सामने आ रही है। हमने इसको बहुत गंभीरता से लिया है। अब जो भी चाइनीज मांझा बेचते पाया गया उसके खिलाफ वैसी ही कार्यवाही होगी जैसी उज्जैन में हुई है। पुलिस अब पतंग व मांझा बेचने वालों पर विशेष नज़र रखेगी।

सीएम ने भी दी चेतावनी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में चीनी मांझे से युवती की मृत्यु को दुखदायी बताया। उन्होंने अफसरों को कहा कि प्रतिबंधित मांझे का उपयोग करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। प्रदेश में किसी भी स्थान पर इसके विक्रय और उपयोग पर नजर रखें और जानलेवा सिद्ध होने वाली इस सामग्री के इस्तेमाल को नियंत्रित करें।

तोड़ दिया था मांझा बेचने वाले का घर

चाइनीज मांझा में उलझकर उज्जैन में नेहा आंजना नाम की एक युवती की शनिवार को मौत हो गई थी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक स्कूटी से जा रही आंजना की पतंग उड़ाने वाली चाइनीज डोर से गला कट गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना उज्जैन के जीरो प्वाइंट ओवरब्रिज की है। इसके बाद उज्जैन जिला प्रशासन ने रविवार को मांझा बेचने वाले अब्दुल वाहब के चुलबुल पतंग सेंटर नामक घर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी।