मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस दिवस ओर शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से कहा

मैं आपको वचन देता हूं प्रदेश को श्रेष्ठतम राज्य बना कर हु दम लूंगा, आप सभी भी अपने नागरिक कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करे ओर देश व प्रदेश की उन्नति में अपना सहयोग दे।

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस दिवस ओर शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से कहा

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दी समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, 
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज मध्यप्रदेश दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों, बहनों, भाइयों, बेटे, बेटियों आप सभी को प्रदेश स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

बीमारू से सुचारू
चौहान ने आगे ये भी बताया कि किस तरह से मध्यप्रदेश कभी बीमारू था, लेकिन अब हम तेज़ गति से आगे बढ़े है इस साल मध्यप्रदेश की आर्थिक विकास दर 19.76% है। बीमारू से सुचारू ओर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनने की दिशा के हम तेजी से आगे बढ़ रहे है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मेरा मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है, इस अवसर पर आप सभी प्रदेशवासियों से यही प्राथना है की मध्यप्रदेश की प्रगति ओर विकास में आप अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कृपा करें। आइए सम्रद्ध विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए हम तेज़ी से आगे बढ़े।

आप सब भी मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर संकल्प लें कि अपने नागरिक कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए प्रदेश एवं देश की प्रगति में योगदान देंगे। मैं भी आपको वचन देता हूं कि मध्यप्रदेश को देश का श्रेष्ठतम राज्य बनाकर ही विराम लूंगा।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं

विंध्याचल सा भाल नर्मदा का जल जिसके पास है,
यहां ज्ञान विज्ञान कला का लिखा गया इतिहास है।
उर्वर भूमि, सघन वन, रत्न, सम्पदा जहां अशेष है,
स्वर-सौरभ-सुषमा से मंडित मेरा मध्यप्रदेश है।

सभी प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।