इंदौर के ऋतुराज गार्डन में 10वीं के छात्र की हत्या

इंदौर में रविवार रात एक और हत्या हो गई। संयोगितागंज थाना क्षेत्र में ऋतुराज गार्डन में 10वीं के छात्र को कुछ लड़कों ने चाकू मार दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। आरोपी लड़के वहां झगड़ा कर रहे थे। मृतक झगड़ा देखने गया तो उसी पर हमला कर दिया।

इंदौर के ऋतुराज गार्डन में 10वीं के छात्र की हत्या
Yash Sonkar

शादी समारोह में गया था दोस्त के साथ, झगड़ा देखने में कुछ लड़कों ने चाकू मारा

पुलिस ने आरोपियों में से कुछ को हिरासत में लिया, गार्डन का डीवीआर भी जब्त

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम यश पिता प्रमोद सोनकर 17 वर्ष है। वह सरस्वती कांवेंट स्कूल में 10वीं का छात्र था। रविवार रात बालाजी मंदिर के पास स्थित ऋतुराज गार्डन में नितिन सिलावट के बेटे की शादी में अपने दोस्त के साथ गया था।

यहां कुछ लड़के गाली-गलौच कर रहे थे। उन्हें रोकने पर उन्होंने नितिन पर हमला कर दिया। झगड़ा होता देख यश भी देखने चला गया तो लड़कों ने यश को भी चाकू मार दिए। यश का पेट फट गया और आंतड़ियां तक बाहर आ गईं। हमले में उसके दोस्त को भी चोट आई। दोनों को तत्काल एमवाय हास्पिटल ले जाया गया, जहां यश को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं उसके दोस्त का इलाज चल रहा है।

सीसीटीवी कैमरा था बंद

इधर पुलिस ने हमालवर लड़कों में से कुछ को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं गार्डन में लगे सीसी-टीवी कैमरे की फुटेज को लेकर संचालक ने बताया कि कैमरा बंद है। इस पर पुलिस ने डीवीआर जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे शनि, गोपी, अनिल और उसके सथियों के नाम सामने आए हैं।   

इकलौता बेटा था यश

यश के चचेरे भाई कार्तिक का कहना है कि यश दो बहनों में अकेला भाई था। पिता मजदूरी करते हैं और मां भी घरों का छोटा-मोटा काम करती है। आरोपियों से उसका कोई झगड़ा भी नहीं था। नितिन से उनका विवाद हो रहा था, यश तो झगड़ा देखने गया, तभी आरोपियों ने उसे भी चाकू मार दिया। नितिन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि यश झगड़ा देखने आया था।