प्रवासीय भारतीयों के स्वागत के लिए इस तरह से सजधज कर तैयार हुई अहिल्या नगरी

अफसरों व अधिकारियों के मन मे आ जाए तो वो क्या नही कर सकते। इसका जीता जागता उदाहरण इंदौर शहर में इन दिनों देखने को मिल रहा है, जहां प्रवासीय भारतीय सम्मेलन, और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है। आकर्षक विद्दुत सज्जा,  डिवाइडरों के रंगरोगन,  दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी देखकर लगेगा मानो आप विदेश में हों।

प्रवासीय भारतीयों के स्वागत के लिए इस तरह से सजधज कर तैयार हुई अहिल्या नगरी
Prawasi Bhartiya sammelan

पूरे इंदौर शहर को इस तरह से सजाकर तैयार किया गया मानो अभी तक अधिकारी इंदौर में थे ही नहीं या उनके मन मे इंदौर के प्रति काम करने की निश्चल इच्छा थी ही नहीं। अभी तक जनता के सहयोग से जो काम होते आ रहे थे, उनके पीछे ही ये सरकारी बाबू अवार्ड पाकर खुश हो रहे थे। जैसे लगातार इंदौर शहर पिछले 6 सालों से स्वछता में नम्बर 1 आ रहा है, उसमें कहीं न कहीं जनता जनार्दन का सहयोग व कुछ अधिकारियों की इच्छाशक्ति ही रही है।

जिस प्रकार नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, शासन-प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी पूरी ताकत के साथ इन दो बड़े आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं, उससे इंदौर की सूरत ही बदल गयी। जिस प्रकार इन आयोजन के लिए यातायात विभाग रातोरात चौराहो पर रोबोटिक उपकरण खड़ा कर रहा है, वो भी हेरतअंगेज है।

चलो जो भी हो कम से कम इन 2 आयोजनों के कारण शहर में कुछ दिनों के लिए ही सही, लेकिन सुंदरता और सुरक्षा उच्चस्तरीय तो होगी।

आकर्षक विद्दुत सज्जा,  डिवाइडरों के रंगरोगन,  दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी देखकर लगेगा मानो आप विदेश में हों, देखें फ़ोटो-