स्वच्छता में शहर अव्वल गाड़ियों में डीजल के लिए हो रही सरफुटव्वल 

निगम के सफाई कर्मी गाड़ियों में डीजल को लेकर हो रहे परेशान भोग रही जनता

स्वच्छता में शहर अव्वल गाड़ियों में डीजल के लिए हो रही सरफुटव्वल 

स्वच्छता में शहर अव्वल गाड़ियों में डीजल के लिए हो रही सरफुटव्वल 

निगम के सफाई कर्मी गाड़ियों में डीजल को लेकर हो रहे परेशान भोग रही जनता

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

आज सुबह ही वार्ड क्रमांक 40 के सफाई कर्मी ने जैसे ही सहायक सीएसआई संजय  वैद्य को फोन लगाया मानो  पहाड़ टूट गया, सफाई कर्मी ने सहायक सीएसआई वैद्य को गाड़ी में डीजल नहीं होने की शिकायत करी तो उन्होंने बुरी तरीके से सफाई कर्मी को  दुत्कारते हुए कहा कि "यह अधिकार तुझे किसने दिया और आज के बाद फोन मत लगाना"

निगम का यह रवैया समझ के परे है क्योंकि पूरे देश में सफाई में इंदौर नंबर वन का खिताब पा चुका है और सफाई की गाड़ियां बिना डीजल के वार्डों में घूम रही हे  ! शिकायत होने पर भी उनकी शिकायत का निराकरण नहीं किया जा रहा हे ! ऐसी भी शिकायतें मिल रही है कि इन्हीं सीएसआई द्वारा डीजल की चोरी भी लगातार करवाई जा रही है जिस पर अधिकारियों का ध्यान बिल्कुल नहीं हे ! एक समय था जब डीजल चोरी और वाहनों के रखरखाव में जरा सी भी कोताही बरतने पर कर्मचारी और अधिकारी सस्पेंड हो जाया करते थे लेकिन आज यह रवैया देखकर इंदौर की जनता शर्मसार हे ! 

कहीं न कहीं एक बात ेस्पष्ट हे की निचले ेस्तर के कर्मचारी तो आज भी शिद्दत से अपना काम कर रहे हैं लेकिन अधिकारीयों द्वारा अपने स्वार्थ के चलते न सिर्फ उन्हें धुत्कार रहें हे बल्कि शहर का नुकसान करने में भी कोई कसार नहीं छोड़ रहे हैं !

सहायक csi और कर्मचारी की बात निचे दिए लिंक पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं !

https://wetransfer.com/downloads/92b0bf4661e97248643b5199febcdd3020220708050832/82e63e

https://we.tl/t-eE6U2WXxlJ