16 दिसंबर को होगा राष्ट्र चिंतन ,दुश्मन पडोसी की हुई थी करारी हार
बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी संग्राम आज ही के दिन वर्ष 1971 में पाकिस्तान ने भारतीय सेवा के आगे टेके थे घुटने ,93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था भारत के आगे आत्म समर्पण ,बांग्लादेश को आज़ाद करने के लिए हुआ था युद्ध
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
16 दिसंबर 1971 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत की हुई थी जीत ! वर्ष 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र सेनानियों की बहादुरी और बलिदान की भावना के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उन्नत संगठन द्वारा 16 दिसंबर को दोपहर 4 से 6 बजे तक एसजीएसआईटीएस महाविद्यालय में विजय दिवस के उपलक्ष में "राष्ट्र चिंतन" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है !
कार्यक्रम के आयोजक व उन्नत संगठन के प्रमुख अशोक अधिकारी ने बताया कि विजय दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉक्टर सुब्रतो गुहा के साथ वीर सेनानी रिटायर्ड एयर मार्शल हरीश मसंद ( वीर चक्र) रिटायर्ड कर्नल मनोज बर्मन, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल हरबंस सिंह संधू रिटायर्ड फ्लाइट इंजीनियर डॉक्टर सांवरलाल शर्मा (जल सेना ) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे एवं अपने युद्ध के अनुभव को साझा करेंगे !