खजराना में धूमधाम से गांव गैर माता पूजन
पूरा गांव दुल्हन की तरह सज कर उत्सवी माहौल में हर 12 साल में एक बार धूमधाम से शीतलामाता पूजन करता है। इस वर्ष भी यह शुभ महूरत आया और पूरे गांव ने माता पूजन किया।
हर 12 साल में एक बार आता है ये पावन मुहुर्त
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।
बुधवार रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक पूजन किया गया, जिसमे महिलाएं सिगड़ी सर पर रख जुलूस के रूप में निकलीं। साथ में हज़ारों की तादाद में बहार से आये मेहमान भी थे। हर घर में मालवी गीतों के साथ भजन-पूजन भी किया गया, जो अपने आप में सनातन की मनमोहक झलक दिखला गया।
गांव में समृद्धि, सुख, शांति और बीमारी से दूर रखने के लिए यह पूजन वृहद स्तर पर किया जाता है। इस दिन घरों में सजावट के साथ बाज़ारों की रंगत भी अलग ही दिखती है। सिर्फ गांव ही नहीं आस पास के क्षेत्र के रहवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इनके हाथ रहा जिम्मा
खजराना पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार, पाटीदार समाज अध्यक्ष मुकेश कटारिया, उपाध्यक्ष विपिन पाटीदार , राजाराम उस्ताद, अर्पित पालीवाल, विजय पालीवाल, दिनेश सोनगरा, सुनील पाटीदार (पूर्व पार्षद), योगराज पाटीदार ने पूरे आयोजन की बागडोर संभाली।