नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण के बीच झूल रही अधूरी सड़क

प्राधिकरण की योजना 134 में स्टार चौराहा से कोकिलाबेन अस्पताल की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर नहीं हटाया जा रहा पूर्व बूचड़खाने का स्ट्रक्चर, जिससे लगातार दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण के बीच झूल रही अधूरी सड़क

योजना 134 में बूचड़खाने का स्ट्रक्चर बन रहा यातायात में बाधक, जिम्मेदार हैं गाफिल

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।

योजना क्रमांक 134 में स्टार चौराहे से कोकिलाबेन अस्पताल की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर किसी जमाने में बूचड़खाना हुआ करता था, जो वहां से स्थानांतरित कर दिया गया है, लेकिन स्ट्रक्चर आज भी सड़क के बीचोबीच मौजूद है, जिससे राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसके चलते आए दिन यातायात के दबाव में किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। क्षेत्रीय रहवासियों से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था इस बारे में इंदौर विकास प्राधिकरण को और नगर निगम को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन ना प्राधिकरण ना ही निगम इसकी कोई सुध ले रहा है।

शायद है हादसे का इंतजार

इस मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव भी बढ़ता जा रहा है और दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है। क्षेत्रीय रहवासी मनीष गौतम ने बताया कि इस बारे में विधायक से लेकर पार्षद, प्राधिकरण और निगम को हम कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन दोनों ही विभाग शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं और दुर्घटना होने के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट की बात करेंगे।