कोरोना की तीसरी लहर नहीं, इंदौर में आ गई डेंगू की घातक लहर

कोरोना की तीसरी लहर तो लगता है आई नहीं, पर इंदौर में डेंगू की घातक लहर आ गई है। गुरुवार को डेंगू के 21 मरीज मिलने के बाद अब तक कुल 203 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। डेंगू के नए मरीजों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है।

कोरोना की तीसरी लहर नहीं, इंदौर में आ गई डेंगू की घातक लहर

इंदौर में एक ही दिन में मिले 21 नए मरीज, मरीजों में 8 बच्चे भी

इस साल इंदौर में अब तक कुल 203 डेंगू के मरीज आ चुके हैं सामने

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

गुरुवार को इंदौर में लिम्बोदी, इंद्रपुरी, परदेशीपुरा, पद्मावती कॉलोनी, कुंदन नगर, तेजाजी नगर, ट्रैजर टॉउनशिप, भोलाराम उस्ताद मार्ग, स्कीम 114, भगवती नगर, जनता क्वार्टर, नेहरू नगर, एमआईजी, आम्बेडकर नगर, लाड कॉलोनी, पल्हर नगर व हाट पीपल्या में नए मरीज मिले हैं।

पनप रहे हैं मच्छर

इधर स्वास्थ्य विभाग लगातार एडवाइजरी जारी कर डेंगू से बचने के उपाय बता रहा है। नगर निगम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में दवाई का छिड़काव कर रहा, धुआं उड़ा रहा है और मच्छरों के लार्वा नष्ट कर रहा है। पर बारिश के लगातार जारी रहने शहर में हर तरफ पानी भरा है, इसके चलते मच्छर खूब पनप रहे हैं।

जल जमाव भी बड़ा कारण

नगर निगम अफसरों की मनमानी और बेढब योजनाएं भी इस साल मच्छरों के ज्यादा पनपने की वजह बन रही हैं। वाटर प्लस के चक्कर में नाला टेपिंग का जो खेल निगम ने किया, उससे शहर में पानी का प्राकृतिक निकास एक तरह से बंद हो चुका है। इसके चलते जरा सी बारिश में हर तरफ पानी भर जाता है और कई दिनों तक भरा रहता है।

इन्हीं स्थानों पर मच्छर पनप रहे हैं और डेंगू फैला रहे हैं। नगर निगम के अफसर अब लकीर पीट रहे हैं और डेंगू से बचने के लिए एक अभियान भी शुरू किया गया है। इसमें कॉलोनी-मोहल्लों में जाकर समझाईश तो दे रहे हैं कि पानी न भरने दें, मच्छरों को न पनपने दें, लेकिन बारिश के कारण जो जल जमाव हो रहा है, उससे बचने का क्या उपाय है, इस सवाल पर वे मौन हैं।

इन क्षेत्रों में मिल चुके हैं मरीज

अब तक मनोरमागंज, बिचौली मर्दाना, लक्ष्मीबाई नगर, खातीवाला टैंक, रेवती नगर (अरबिंदो अस्पताल के पास), भानगढ़ व हातोद, एमजीएम गर्ल्स, बॉयज व बीएससी नर्सिंग होस्टल, स्कीम 114, गोयल विहार, सुदामा नगर, इनकम टैक्स कॉलोनी, श्रीजी वैली, वंदना नगर, वल्लभ नगर, ग्राम काडवाली में।

शुभम पैलेस, खातीवाला टैंक, स्कीम 51, महालक्ष्मी नगर, साउथ तुकोगंज, सहज हॉस्पिटल, शिव सिटी, गृह नगर होस्टल, आरएपीटीसी, ब्रह्मपुरी, पीपल्याराव, आनंदपुरी, गणेश नगर, आनंदपुरी, खंडवा नाका, एलआईजी व तलावली चांदा, राजेंद्र, क्लर्क कॉलोनी, सांई सिटी, स्कीम 78, न्यू गौरी नगर, स्कीम 134, सांई सिटी, ओल्ड पलासिया में।

कैट कॉलोनी, नंदबाग, आजाद नगर, अवंतिका नगर, हिम्मत नगर, पवनपुरी, बर्फानी धाम, आदर्श बिजासन नगर, श्रवण बाग कॉलोनी, भागीरथपुरा, मौर्य नगर, विद्या नगर, श्रीबाल गर्ल्स होस्टल, धार कोठी, वंदना नगर, साउथ तुकोगंज, सुदामा नगर, निधिवन कॉलोनी, भगतसिंह नगर, क्रिस्टल अपार्टमेंट, अभिनंदन अपार्टमेंट, भोलाराम उस्ताद मार्ग, पीपल्याराव, वंदन नगर, सुदामा नगरनायता मुंडला, बदनावर में मरीज मिल चुके  हैं।