शहर में किसी भी प्रकार की अवैध कॉलोनी का निर्माण न हो- महापौर

महापौर ने भवन अनुज्ञा विभाग की समीक्षा बैठक लेकर कहा है कि भवन व मल्टीयों में फायर एनओसी चेक करें तथा शहर में किसी भी प्रकार की नवीन अवैध कालोनी का निर्माण ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश उदावत भी उनके साथ थे।

शहर में किसी भी प्रकार की अवैध कॉलोनी का निर्माण न हो- महापौर

मेयर पुष्यमित्र ने नगर निगम अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर।

इंदौर दिनांक 28 मार्च 2023। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर सभाकक्ष में भवन अनुज्ञा शाखा की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सूचना प्रोद्यागिकी प्रभारी व महापौर परिषद सदस्य श्री राजेश उदावत, अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री श्री अनुप गोयल, समस्त भवन अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा भवन अनुज्ञा विभाग की समीक्षा करते हुए, ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में स्थित भवनो व मल्टीयों में फायर एनओसी को चेक करने के निर्देश दिये गये, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके साथ ही महापौर श्री भार्गव द्वारा समस्त भवन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में किसी भी नवीन अवैध कालोनी का निर्माण ना हौ, इसके लिये आप अपने-अपने आवंटित क्षेत्र का समय-समय पर निरीक्षण करे, किसी भी अवैध कालोनी व अवैध निर्माण होने पर तत्काल कार्यवाही करे।

बड़े प्लॉटों की जांच के निर्देश

महापौर श्री भार्गव द्वारा भवन अनुज्ञा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि शासन निर्देशानुसार शहर मे 5 हजार स्के.फीट से बडे प्लॉट पर जो निर्माण हो रहे है, उनकी जांच करे, निर्माण कार्य देखे की वह सभी नियमानुसार स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण किया जा रहा है या नही तथा सभी को सूचीबद्ध कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

होस्टलों की भी होगी जांच

मेयर ने इसके साथ ही यह भी कहा कि शहर में कई ऐसे स्थान है जहां पर भवन स्वामी द्वारा आवासीय भवन की अनुमति प्राप्त की जाती है, किंतु आवासीय भवन के स्थान पर व्यवसायिक व होस्टल का निर्माण कर लिया जाता है, जो कि भवन अनुज्ञा अनुमति के विपरित निर्माण होता है, इससे उक्त भवन के आस-पास के नागरिक भी परेशान होते है। इन होस्टलों की भी जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए।