बुलडोजर चलाओ कुचल डालो मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले शिवराज का योगी अवतार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को अपराधियों से सख्ती से पेश आने को कहा है, उन्होंने कहा है कि जो जनता की जिंदगी से खेले उन्हें कुचल दिया जाए ! उन्होंने बुलडोजर एक्शन की छूट दी !
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को अपराधियों से सख्ती से पेश आने को कहा हे ! उन्होंने कहा है कि जो जनता की जिंदगी से खेले उन्हें कुचल दिया जाए ! खुद को जनता का "मामा" कहने वाले मुख्यमंत्री ने बुलडोजर चलाने का आदेश भी दिया ! अपराधियों के मन में पुलिस का डर होना चाहिए ! मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का आदेश ऐसे समय पर दिया है जब कुछ ही महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं ! राजनीतिक जानकार शिवराज की सख्ती की तुलना यूपी की योगी सरकार के साथ कर रहे हैं गौरतलब है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के घरों पर खूब बुलडोजर चलाएं और बाबा बुलडोजर की उनकी छवि ने भारतीय जनता पार्टी को दोबारा सत्ता पाने में मदद की !
पुलिस कर्मियों की नियुक्ति पत्र बांटने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा अभी प्रधानमंत्री ने डीजीपी कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश पुलिस की तारीफ की और कहा कि सड़कों पर निकल कर जनता की जिंदगी की रक्षा करती है तो इसमें मध्य प्रदेश पुलिस नंबर वन है ! शिवराज ने कहा पुलिस का सड़कों पर निकलने से लोगों के मन में भरोसा पैदा होता है ,अपराधी डरते भी हैं और यही होना चाहिए ! शिवराज सिंह चौहान ने बुलडोजर चलाने का आदेश देते हुए कहा हमने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है यह कहते हुए मुझे कोई संकोच नहीं है मैं फिर कह रहा हूं अपराधियों को कुचल डालो और नेस्तनाबूद कर दो ! जो जनता की जिंदगी से खेले उनको कुचलने के हरसंभव उपाय करने चाहिए ,इसलिए किसी मासूम बिटिया को किसी ने गलत नजर से देखा तो यह मध्य प्रदेश पुलिस है जिसने बुलडोजर भी चलाने का काम किया और मैंने कहा कि चलाओ कोई दिक्कत नहीं है ! इन को कुचलने का काम करना है ये समाज के दुश्मन है !
मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश पुलिस ने सिमी का नेटवर्क कुचल दिया पीएफआई हो और बीच में एमबी की गतिविधियां शुरू हुई थी और आतंकी गतिविधयों बढ़ाने का काम किया था उसको भी मध्य प्रदेश पुलिस ने कुचला !
उन्होंने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से काम करने की सलाह देते हुए कहा कि हमको इस मामले में दृढ़ता रखकर काम करना होगा ! ऐसा करने से हमारी साख बनती है निष्पक्षता, प्रमाणिकता , मेहनत और ईमानदारी से ! इसलिए मैं कह रहा हूं इस पर कभी बट्टा मत लगने देना ! उन्होंने आगे कहा सब इज्जत करते हैं यदि हम प्रमाणिकता से अपना काम करते हैं कई एसपी के, पुलिस कांस्टेबल के ,हेड कांस्टेबल ,एस आई के लोग उदाहरण देते हैं कि पुलिस अफसर हो तो ऐसा हो , मैं चाहता हूं कि लोग आपके नाम का उदाहरण दें कि पुलिस वाला हो तो ऐसा हो आप ऐसा कर सकते हैं ! शिवराज ने कहा कि कर्तव्य के पथ पर चलते हुए कोई कठिनाई आए तो चिंता मत करना पूरी सरकार आपके साथ खड़ी होगी !