प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक

लंबे इंतजार के बाद न्यूनतम पारा पहुंचा 10 डिग्री के आसपास

प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक

द  एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर

कई सालों बाद मालवा निमाड़ का मौसम लगातार करवटें बदल  रहा है , नवंबर और दिसंबर के महीने में कभी गर्मी तो कभी बारिश , लेकिन अब जाकर प्रदेश में ठंडी लहर शुरू हो गई !  जहां दिन का तापमान 24 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास होना शुरू हो गया है वहीं पहली बार ऐसा लगा 6 दिसंबर महीना चल रहा है !  कुछ दिनों तक तो सूरज की गर्मी और सनी हो रही थी अब जाकर धूप सुहानी लगने लगी है!

जहां आमजन  ठंड को महसूस भी कर रहा है और बचने के सभी जतन भी कर रहा है ,  वही तपोभूमि श्री राम मंदिर नर्मदा तट खलघाट  पर बालक दास जी महाराज के आश्रम में एक बिल्ली  हवन कुंड में ठंड से बचते हुए आराम फरमा रही है !