भाजपा मध्यप्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन

भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेता और मध्यप्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार उमेश शर्मा को मेजर हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें इंदौर के रॉबर्ट नर्सिंग ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।

भाजपा मध्यप्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन
Umesh Sharma

गुजरात चुनाव में एक जिले के थे प्रभारी, हार्ट अटैक से गई जान

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

उमेश शर्मा को भाजपा की तरफ से गुजरात विधानसभा चुनाव में एक जिले का प्रभारी बनाया गया था। वहां चुनाव कार्यों में लगे रहने के बाद शनिवार को वे इंदौर लौटे थे। रविवार की सुबह से ही उन्हें सीनें में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया था।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के एक आयोजन में आए थे। उमेश शर्मा के निधन की जानकारी मिलने पर राबर्ट्स नर्सिंग होम पहुंचकर पार्थिव देह का दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर को अंतिम सांस ली। उमेश शर्मा के निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर छा गई। भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।