फिल्म काली का विरोध हुवा तेज

कालीचरण महाराज सैकड़ों हिन्दू धर्मावलबियों के साथ पहुंचे तिलक नगर थाने ,दिया ज्ञापन

फिल्म काली का विरोध हुवा तेज

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

आज फिल्म निर्माता लीना मनीमेंकलाई एवं उनकी टीम द्वारा 2 जून को अपने अधिकृत ट्विटर अकाउंट से अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली  के पोस्टर को  पब्लिक में शेयर किया गया जिसके विरोध में कालीचरण महाराज आज तिलक नगर थाने में ज्ञापन देने भारी संख्या में हिंदू धर्मावलंबियों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे ! 

कालीचरण महाराज का कहना है की पोस्टर में मां काली को एक हाथ में सिगरेट और एक हाथ में LGBT समुदाय के ध्वज को दर्शाया गया है जोकि जानबूझकर धार्मिक भावनाओं का अपमान कर हिंदू धर्म एवं उनके देवी-देवताओं को मानने वाले समुदायों में आपस में नफरत फैलाने तथा समाज में धार्मिक उन्माद फैलाकर सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने जैसे गंभीर आपराधिक षड्यंत्र की श्रेणी में आता हे !

कालीचरण महाराज ने बताया कि वे  मां काली के उपासक हैं और उन पर अटूट आस्था है,  शिकायत में उन्होंने फिल्म काली के पोस्टर को भी संलग्न कर बताया की उक्त डॉक्यूमेंट्री मां काली पर निर्मित की गई हे और उक्त पोस्टर में मां काली के हाथ में सिगरेट और एलजीबीटी समुदाय के फ्लैग को दिखाना एक निंदनीय अपराध हे ! उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता लीना और उनकी टीम ने जानबूझकर यह आपराधिक कृत्य किया है जिससे हिंदू धर्म की आस्था को चोट पहुंचे और सांप्रदायिक उन्माद भड़के ! उन्होंने लीना की पूरी टीम जिसमें एसोसिएट प्रोड्यूसर आशापूर्णायन, को राइटर एंड एडिटर श्रवण, कैमरामैन फतिन चौधरी  , ऋषभ कालरा ,आर्ट  प्रकाश कनकनानायकम  , ऑडियोग्राफी तपस नायक ,इमेज ग्रेडिंग राजा ,मेकअप आशा ,  तमिल आर्ट कलेक्टिव , आर समर इंस्टिट्यूट आदि के साथ मिलकर जानबूझकर विभिन्न तथा जातियों के बीच सौहार्द बिगाड़ने जिससे  लोग प्रशांति में विघ्न उत्पन्न करने की दुर्भावना से उक्त पोस्टर सोशल मीडिया में प्रचारित किया गया है ! 

उन्होंने बताया उक्त पोस्टर फिल्ममेकर एवं उनकी टीम द्वारा हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान करने के आशय से सोची समझी साजिश के तहत जारी किया गया जिससे मेरी तथा मेरे जैसे हिंदू धर्म को मानने वाले उपासको  की धार्मिक भावनाएं गंभीर रूप से आहत हुई हे  ! साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त पोस्टर से न सिर्फ मेरी बाकी करोड़ों हिंदू धर्म उपासक की भावनाओं को भी ठेस पहुंची हे  ! आस्था एवं विश्वास की प्रति मां काली को अपमानित करने वाला पोस्टर सोशल मीडिया में जारी कर और उनके संबंध  ट्वीट कर धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का दूष्कृत्य  लीना एवं उनकी टीम ने किया है जिसके कारण उन पर गंभीर अपराधिक कृत्य जैसे मामले दर्ज किए जाने चाहिए ! फिल्ममेकर एवं उनकी टीम द्वारा जानबूझकर हिंदू धर्म की आराध्य देवी मां काली को अपमानित करने वाला पोस्टर जारी किया गया है जिसके पीछे उनकी मंशा लोक शांति भंग कराने की है !

मामल में शहर के DCP  राजेश व्यास से बात की गयी उन्होंने बताया ,मामले में पहले से ही एक शिकायत दर्ज हे हम कालीचरण महाराज की शिकायत पर विवेहना कर रहे हे हे उसके बाद ही कोई निर्णय इस पर ले पाएंगे !