इंदौर में कल से इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर
इंदौर में 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मप्र और बंगाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन कल से अभय प्रशाल में शुरू होगा।
आठ देशों और 12 राज्यों के 25 हजार से अधिक प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे
शुक्रवार को एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे शुभारंभ, 10 दिन चलेगा
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
इसका शुभारंभ प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा व सांसद शंकर लालवानी करेंगे। इसमें 8 देशों व 12 राज्यों की कंपनियों के 25 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स का प्रदर्शऩ किया जाएगा। कोविड को देखते हुए आयोजन की अनुमति बकायदा जिला प्रशासन से ली गई है।
आठ देशों के आइटम
एआईएमपी के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया ने बताया कि प्रदर्शनी में 18 स्टॉल लगेंगे। फेयर में अफगानिस्तान के ड्राय फ्रूट्स, स्पाइसेंस, हींग, सेफ्रॉन, टर्की के सिरामिक्स, दुबई के परफ्यूम्स, बांगलादेश की साड़ियां, टेक्सटाइल्स आइटम, सिंगापुर की स्टीम आयरन, थाईलैंड की आर्टिफिशयल ज्वेलरी, इंडोनेशिया के होम यूटिलिटी आइटम, मलेशिया के फाउंटेन आदि होंगे।
12 राज्यों के प्रोडक्ट्स
बंगाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के चेयरमेन प्रकाश शाह व ट्रेड फेयर संयोजक चिदरुप शाह ने बताया कि राजस्थान, पंजाब, बिहार, उप्र, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, गुजरात सहित 12 राज्यों के खास प्रोडक्ट्स होंगे। अफगानिस्तान के प्रोडक्ट्स दिल्ली के व्यापारी लेकर आ रहे हैं। फेयर में प्रवेश फ्री रहेगा।