गेहूं के निर्यात पर लगी पाबंदी केंद्र सरकार तत्काल वापस ले - भारतीय किसान संघ

गेहूं निर्यात पर लगी पाबन्दी का विरोध और तेज़ हुवा ,किसान और व्यापारियों के बाद अब भारतीय किसान संघ ने किया खुल कर विरोध !

गेहूं के निर्यात पर लगी पाबंदी केंद्र सरकार तत्काल वापस ले - भारतीय किसान संघ
image courtesy :the financial express

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क-इंदौर

3 दिन पूर्व भारत सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर खाद्य सुरक्षा और बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई पाबंदी को तत्काल वापस लेने के लिए अब भारतीय किसान संघ भी उतरा मैदान में ! आज भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (मध्य क्षेत्र)  महेश चौधरी ने  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए मांग करी और सरकार पर कई गंभीर सवाल भी लगाए !  महेश चौधरी ने बताया की किसान वैसे ही घाटे की खेती कर रहा है और निर्यात पर पाबंदी लगने के तुरंत बाद ₹200 से ₹300 प्रति कुंटल का नुकसान किसानों को उठाना पड़ा हे ! 

निर्यात पर पाबंदी लगते ही गेहूं के भाव तेज गति से नीचे गिरे , महेश चौधरी ने मांग करी की न सिर्फ निर्यात पर लगी रोक तत्काल हटनी चाहिए बल्कि किसानों को ₹500 प्रति कुंटल बोनस केंद्र सरकार द्वारा गेहूं की फसल पर दिया जाना चाहिए ! किसान लगातार केंद्र और राज्य की किसान विरोधी नीतियों का शिकार हो रहा , किसान वैसे ही परेशान है और इस तरह के प्रतिबंध बिना कारण लगाना उचित नहीं हे !

चौधरी ने यह भी बताया कि सरकार खाद्य सुरक्षा का जो बहाना कर रही हे वो पूरी तरह गलत और भ्रामक हे  क्यूंकि आज भी भारत सरकार के पास 3 से 4 साल का भरपूर अनाज रखा हुआ हे !  किसी भी सूरत में देश में खाद्यान्न संकट नहीं हे , उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं करा तो सरकारों को  किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा और एक बड़ी हानि भी संभावित हे !